उत्तराखंड

देहरादून में चोरो के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े कार का शिशा तोड़ ले उड़े लाखों रुपए..

देहरादून- उत्तराखंड में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। राजधानी में  चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चले हैं कि उन्हें कानून का कोई डर नहीं है। थाना कोतवाली देहरादून में बिंदाल पुल के पास दिनदहाड़े चोर एक गाड़ी का शीशा तोड़कर  5 लाख रुपए से भरा बैग उड़ा ले गए है। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज में चोर बैग ले जाता दिख रहा है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ पर आफत: टिहरी के मान्दरा गांव में भूस्खलन से बढ़ा खतरा,PWD मौके पर 

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पीड़ित व्यपारी ने घटना की तहरीर गढ़ी कैंट थाना क्षेत्र में दर्ज कराई है। बताया जा रहा  है कि आज चोर बिंदाल पुल के पास गारमेंट्स की शॉप चलाने वाले एक व्यापारी की होंडा एकॉर्ड कार का शीशा तोड़कर दिनदहाड़े कार से 5 लाख रुपए से भरा बैग उड़ा ले गए साथ ही बैग में जरूरी कागजात और व्यापारी के बैंक चेक भी थे। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें चोर हाथ में काले रंग का 5 लाख से भरा बैग ले जाते हुए नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार से मिली MSME को नई उड़ान, 180 कंपनियों संग एग्री-हॉर्टी एक्सपो का आगाज़

गौरतलब है कि दिनदहाड़े लूट चोरी हत्या की वारदात राजधानी देहरादून को आये दिन दहला रही है। दून के प्रमुख पलटन बाजार में चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया। छत तोड़कर एक के बाद एक दुकान में घुसे चोरों ने नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ किया। आज बुधवार को देहरादून के पलटन बाजार में जंगम शिवालय के पास स्थित कपड़ों की तीन दुकानों में चोरी की घटना सामने आई। रात को दुकान बंद कर घर गए दुकानदार जब सुबह दुकान पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि पलटन बाजार में स्थित गढ़वाल सारीज, बाबा कलेक्शन और मीनाक्षी फैशन में सीलिंग तोड़कर एक ही रात में चोरी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ पर आफत: टिहरी के मान्दरा गांव में भूस्खलन से बढ़ा खतरा,PWD मौके पर

 

SGRRU Classified Ad
77 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top