उत्तराखंड

Big Breaking: AIIMS में सुरक्षाकर्मियों ने बरसाए लाठी डंडे, जमकर हुई लोगों से मारपीट, वीडियो वायरल

बीते रोज एम्स अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने मरीज के तीमारदारों पर लाठियां डंडे बरसा दिए। मरीज से मिलने न देने पर हुआ विवाद इतना बढ़ा कि काफी देर तक AIIMS में चले हंगामे और मारपीट में एक व्यक्ति जख्मी भी हो गया। वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

मामला देर शाम का बताया जा रहा है, दरअसहल चमोली हादसे मे घायल व्यक्तियों का उपचार AIIMS  ऋषिकेश मे चल रहा है। बताया जा रहा है कि इसी बीच देर शाम क्षेत्र के कुछ लोग घायलों को मिलने पहुंचे, जहां AIIMS  के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें वार्ड में जाने से रोक दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि सुरक्षा कर्मियों ने लाठी डंडो से स्थानीय लोगों को पीटना शुरू कर दिया। जिनमें एक व्यक्ति घायल हो गया।

वीडियों में आप देख सकते हैं कि घायल व्यक्ति अपने शरीर के जख्मों को भी दिखा रहा है। इस मामले मे अभी पुलिस को किसी भी पक्ष की शिकायत नहीं गई है। इस पुरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर डाल दिया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top