उत्तराखंड

पलभर में शादी की खुशियां मातम में बदली, जब दुल्हन की डोली से पहले उठी दुल्हे की अर्थी

हल्द्वानी में एक दुल्हन की डोली उठने से पहले दुल्हे की अर्थी उठ गई। दुल्हे की मौत से पलभर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। दरअसल, हल्द्वानी शहर के मैट्रिक्स अस्पताल में कार्यरत एक डॉक्टर की शादी के फेरे लेने के दौरान हार्टअटैक से मौत हो गई। डॉक्टर की मौत से वर और वधू पक्ष समेत बारातियों में कोहराम मच गया। देर रात डॉक्टर का शव हल्द्वानी लाया गया। शनिवार को स्थानीय श्मशान घाट रानीबाग में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

 

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से पिथौरागढ़ निवासी दंत चिकित्सक डॉ. समीर उपाध्याय (30) पुत्र नवीन उपाध्याय वर्तमान में हल्द्वानी के नंदपुर, कठघरिया में रहते हैं। शुक्रवार को उनकी बारात रानीखेत के श्रीधरगंज गई थी। शादी में जश्न का माहौल चल रहा था। धूलिअर्घ्य के बाद शादी की रस्में शुरू हुईं। फेरे लेते समय डॉ. समीर के सीने में अचानक दर्द उठा। इससे शादी समारोह में हड़कंप मच गया। आनन-फानन उन्हें रानीखेत के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से शादी समारोह में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  DM देहरादून सविन बंसल का सख्त फरमान – बजट का इंतजार नहीं, तुरंत बनेगी आपदा राहत व्यवस्था

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top