उत्तराखंड

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण बदलाव: 2500 वार्ड बॉयों और 306 लैब तकनीशियनों की नई भर्तियाँ

देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के अस्पतालों में जल्द 2500 वार्ड ब्वॉयों और 306 लैब तकनीशियनों की भर्ती की जाएगी। लैब तकनीशियनों की भर्ती वर्षवार कराए जाने की योजना है। हिंदी पाठ्यक्रम और ई ग्रंथालय का शुभारंभ गृह मंत्री अमित शाह कर सकते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को दंत रोग विशेषज्ञों डॉ. प्रत्यक्ष पंवार, डॉ. देवाशीष सिंह सवाई, डॉ. अनिल पांडे, डॉ. साई किरण तोमर को नियुक्ति पत्र सौंपे।

इन्हें क्रमशः हल्द्वानी, दून, अल्मोड़ा, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियमित नियुक्ति मिली है।संचालन प्रोस्थोडोंटिस्ट डॉ. योगेश्वरी कृष्णन ने किया। इस दौरान एचएनबी मेडिकल विवि के कुलपति प्रो. हेमचंद्र पांडेय, प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना, डीजी हेल्थ डॉ. विनीता शाह, संयुक्त निदेशक डॉ. एमके पंत, प्रभारीदून में स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को नवनियुक्त दंत चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

एमएस डॉ. धनंजय डोभाल, डॉ. एएन सिन्हा, डॉ. अमित शाह, डॉ. अतुल कुमार सिंह, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. दीपक जुयाल, सीपीआरओ महेंद्र भंडारी, पीआरओ नवीन खंडूड़ी आदि मौजूद रहे।मंत्री ने निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना से पूछा कि डॉक्टरों के प्रमोशन की लिस्ट कब जारी होगी।

डॉ. सयाना ने बताया कि वरिष्ठता सूची जारी कर दी गई है। इसमें एक महीने तक आपत्ति ली जाती है। बता दें कि 23 का एसोसिएट से प्रोफेसर, 40 का असिस्टेंट से एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर प्रमोशन होना है।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top