उत्तराखंड

नेशनल हाइवे पर अवैध टीन शेड ध्वस्त, नरेंद्रनगर वन विभाग का अतिक्रमण पर कड़ा प्रहार

ऋषिकेश। नरेंद्रनगर वन प्रभाग के अंतर्गत शिवपुरी रेंज की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप वन क्षेत्र में बने एक अवैध टीन शेड को ध्वस्त कर दिया।

वन क्षेत्राधिकारी शिवपुरी रेंज विवेक जोशी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक व्यक्ति चोरी-छिपे कच्चे निर्माण को टीन शेड लगाकर पक्के निर्माण में बदल रहा है। क्षेत्रीय स्टाफ द्वारा पहले ही अतिक्रमणकारी को चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद उसने कल रात लगभग 100 वर्ग मीटर क्षेत्र में आवासीय स्वरूप का टीन शेड बना दिया। जिसे आज सुबह वन विभाग की टीम ने ध्वस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  निर्मल हॉस्पिटल में विशाल स्वास्थ्य शिविर, 901 मरीजों को मिला लाभ

जोशी ने साफ कहा कि अतिक्रमण किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। वर्तमान में आपदाओं के दृष्टिगत नदी-नालों के समीप विशेष रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  समानता फाउंडेशन ने श्यामपुर/लालढांग में बच्चों के लिए आयोजित किया समग्र शिक्षा मेला, विज्ञान और कला में चमकी प्रतिभा

इस कार्रवाई में वन दरोगा दुलप सिंह भंडारी, राकेश रावत सहित रामकृष्ण शाह, सचिन रौतेला, अरविंद सिंह और नैना देवी आदि वन आरक्षी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश की बेटियों का दम, नेशनल किक बॉक्सिंग में तीन पदक पर कब्ज़ा
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top