उत्तराखंड

इंसानियत शर्मसारः सीए का छात्र जहरखुरानों का शिकार, बेसुध हालत में सड़क पर छोड़ कर कंडक्टर फरार,मौत…

हल्द्वानी : उत्तराखंड से इंसानियत को शर्मसार करती घटना आई है। जहां एक छात्र को जहरखुरानों ने शिकार बना लिया तो वहीं बस कंडेक्टर ने उसे अस्पताल पहुंचाने के बजाए बेसुध हालत में सड़क पर छोड़ दिया। आरोप है कि जिससे युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है युवक रुद्रपुर निवासी था और दिल्ली में सीएम की पढ़ाई कर रहा था। छुट्टी पर वह निजी बस से घर लौट रहा था। इस दौरान उसकी मौत हो गई। जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  "तिवारी बोले — अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति जारी"

मीडिया रिपोर्टस के अनुसा रउत्तराखंड में जहरखुरानों का जाल फैल रहा है। जहरखुरान बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर लोगों को शिकार बनाकर लूट रहे है।रुद्रपुर की वसुधंरा कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय उत्कर्ष सक्सेना पुत्र स्व. विनय कुमार सक्सेना दिल्ली में रहकर सीए की पढ़ाई करता था। मंगलवार रात वह निजी बस में बैठकर दिल्ली से घर के लिए निकला था। लेकिन रुद्रपुर उतरने की बजाय हल्द्वानी पहुँच गया। हल्द्वानी में वह बेसुध स्थिति में नजर आया। चाचा विमल कुमार सक्सेना ने बताया कि आशंका है कि जहरखुरानी गिरोह ने उसे अपना शिकार बनाया था। क्योंकि, जेब से पर्स भी गायब था।

यह भी पढ़ें 👉  बिजली 16.23% महंगी! उत्तराखंड में घरेलू उपभोक्ताओं पर बढ़ेगा बोझ

आरोप है कि उत्कर्ष की मदद करने की बजाय बस के चालक-परिचालक ने छात्र को छतरी चौराहे पर उतार दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से उसे अस्पताल भिजवाया। एसटीएच में बुधवार दोपहर छात्र ने दम तोड़ दिया। स्वजनों का आरोप है कि अगर समय से उत्कर्ष को उपचार मिलता तो उसकी जान बच जाती। लेकिन निजी बस के स्टाफ ने मदद करने की बजाय उसे सड़क पर उतार दिया। स्वजनों ने पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। गुरुवार को मृतक के स्वजन पुलिस बहुद्देश्यीय भवन में अफसरों से भी मिले। उन्होंने निजी बस संचालक के स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  "तिवारी बोले — अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति जारी"

 

SGRRU Classified Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top