उत्तराखंड

उदघाटन: होम्योपैथी का उपचार किसी संजीवनी से कम नहीं, मेयर अनिता ने कही इस समारोह ये बात…

ऋषिकेश। महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि अनेकों असाध्य बीमारियों के उपचार में होम्योपैथी की दवा संजीवनी की तरह काम करती है। इसकी उपयोगिता को दुनियाभर में स्वीकारा जाने लगा है। उक्त विचार महापौर ने बुधवार की दोपहर निर्मल ब्लॉक ए आम बाग में एन जी डी होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज एवं हॉस्पिटल के कार्यों का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि
एक संत द्वारा चिकित्सक के रूप में मरीजों की सेवा करना समाज के लिए आर्दश उदाहरण है।

यह भी पढ़ें 👉  इंदिरेश अस्पताल में रचा गया चिकित्सा इतिहास, स्तन कैंसर पीड़िता का नया स्तन बनाकर सफल सर्जरी


निश्चित ही हास्पिटल रोगी सेवा के मिशन पर पूरी तरह से खरा उतरेगा और इसका लाभ विस्थापित क्षेत्र के उन हजारों लोगों के साथ गढ़वाल के लोगो को मिलेगा जिन्हें होम्योपैथी के इलाज के लिए भटकना पड़ता था। हमारी आने वाली पीढ़ी व गरीब जनता के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर डॉ नारायण दास ने बताया कि एन जी डी होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज एवं हॉस्पिटल उत्तराखंड का नंबर वन होम्योपैथिक कॉलेज एवं निशुल्क हॉस्पिटल साबित होगा। यहां से पूरे उत्तराखंड के दूरदराज के लोगों को यहां आकर सुविधा के साथ लोगों का इलाज किया जाएगा ।

यह भी पढ़ें 👉  धामी की जीरो टॉलरेंस नीति: होमगार्ड्स वर्दी घोटाले में निदेशक निलंबित, जांच समिति गठित
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top