देश

सुप्रीम कोर्ट में बनेगा इतिहास, देश को मिलेंगे इस साल 3 चीफ जस्टिस

दिल्लीः  सुप्रीम कोर्ट के न्यायिक इतिहास में साल 2022 अलग तरीके से दर्ज होने वाला है। सुप्रीम कोर्ट में महज 3 महीने के अंदर देश को 3 मुख्य न्यायाधीश देखने को मिलेंगे। 1950 में सुप्रीम कोर्ट के गठन के बाद ये दूसरा मौका होगा, जब महज 3 महीने के अंदर देश को 3 चीफ जस्टिस पदभार संभालेंगे।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मौजूदा चीफ जस्टिस एनवी रमना 26 अगस्त को रिटायर होंगे। उसके बाद जस्टिस उदय यू. ललित मुख्य न्यायाधीश बनेंगे, जिनका कार्यकाल करीब दो महीने रहेगा। 8 नवंबर को उनके रिटायरमेंट के बाद जस्टिस धनंजय वाई. चंद्रचूड़ इस कुर्सी पर बैठेंगे। वह करीब दो साल तक चीफ जस्टिस रहेंगे।  इस तरह 76 दिनों के अंतराल पर देश को तीन चीफ जस्टिस देखने को मिलेंगे।

बताया जा रहा है कि इससे पहले 1991 में ही ऐसा हुआ था। तब नवंबर और दिसंबर महीनों के बीच सुप्रीम कोर्ट में तीन चीफ जस्टिस बने थे। जस्टिस रंगनाथ मिश्रा बतौर सीजेआई 24 नवंबर 1991 को रिटायर हुए। उसके बाद जस्टिस कमल नारायण सिंह ने ये पद संभाला, लेकिन वह महज 17 दिन ही देश के इस सबसे बड़े न्यायिक पद पर रहे. सबसे कम समय के कार्यकाल का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
93 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top