भोपाल: देश मेंअजान के दौरान बजने वाले लाउडस्पीकर और उसके बाद रामनवमी के मौके पर शोभा यात्रा के दौरान पथराव की घटनाओं के बाद सियासत गरमाई हुई है। हर ओर से हिंसा दंगे जैसी खबरें आ रही है। ऐसी ही घटना मध्यप्रदेश के खरगोन में भी हुई। यहां शोभायात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भड़क उठी थी। इन घटनाओं के बाद हिंदू-मुस्लिम मुद्दे की बहस और भी तेज हो गई है. इसी बीच, मध्य प्रदेश में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की पत्नी डॉ.स्तुति मिश्रा शर्मा ने एक मुस्लिम दुकानदार की तारीफ कर दी। इसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। हालांकि बाद में भाजपा नेता की पत्नी को वह ट्वीट डिलीट करना पड़ा। अब उन्होंने अपना ट्वीटर अकाउंट बंद कर दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सांसद वीडी शर्मा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। उनकी पत्नी डॉ स्तुति मिश्रा एक दिन पहले तक ट्विटर पर खूब एक्टिव रहती थीं। मुस्लिम दुकानकार की तारीफ में इसी दौरान ट्विटर पर एक पोस्ट किया। उसमें उन्होंने लिखा कि मुझे रात को कुछ दवा की जरूरत थी और सभी दुकानें बंद थीं। रात साढ़े 11 बजे एक मुस्लिम की मेडिकल दुकान खुली थी। ड्राइवर के साथ मैं उसके दुकान पर पहुंची और दवाई खरीदी। दवा देने के बाद उसने कहा कि दीदी इस दवाई से नींद ज्यादा आती है, कम ड्रॉप दीजिएगा। वह कितना केयरिंग था। वह मुस्लिम था। नीचे में उन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता का टैग डाला। इसके बाद वह ट्रोल हो गईं। ट्रोल करने वाले में कुछ बीजेपी के समर्थक भी थे। ट्रोलर्स वह इस कदर परेशान हो गईं कि मुस्लिम दवा दुकानदार की तारीफ वाला पोस्ट उन्हें डिलीट कर देना पड़ा।
बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने उन्हें कोट करते हुए लिखा था कि केमिस्ट का धर्म था लेकिन आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। ट्विटर पर लोग उन्हें ट्रोल करते रहे। ट्रोलर्स से डॉ स्तुति मिश्रा इस कदर परेशान हो गईं कि उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया। इसके बाद सफाई में उन्होंने एक और ट्वीट किया था।, जिसमें लिखा कि मैं पिछला पोस्ट डिलीट कर दिया। यह अनावश्यक रूप से आरजकता पैदा कर रहा था। धार्मिक लड़ाई के बीच अपना विचार रखना कितना मुश्किल है। मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। कर्म अपना काम करेगा। ट्रोलर्स और विपक्षी दल पोस्ट डिलीट होने को लेकर लगातार सवाल उठा रहे थे, इसके उनका ट्विटर अकाउंट भी आज डिएक्टिवेट हो गया है।





