उत्तराखंड

थराली आपदा के घायलों का एम्स ऋषिकेश में इलाज, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए सख्त निर्देश— लापरवाही बर्दाश्त नहीं

ऋषिकेश। उत्तराखंड के चमोली जनपद के थराली क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा में घायल लोगों का हाल जानने के लिए राज्य के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश पहुँचे।

मंत्री ने आपदा प्रभावित घायलों से मुलाकात की और उनकी स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष पर डीएम सविन बंसल ने बालिकाओं की शिक्षा से की पूजा, नंदा-सुनंदा बनीं 04 बेटियाँ

डॉ. रावत ने बताया कि आपदा में घायल लोगों को पहले स्थानीय स्तर पर उपचार दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन मरीजों को एयर एम्बुलेंस से एम्स ऋषिकेश लाया गया, जहाँ विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनके इलाज में जुटी है। इनमें प्रकाश, गिरीश चन्द्र, शम्भू, बलवंत, हेमंत और जसपाल सिंह शामिल हैं। सभी की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोताही न हो और इलाज प्राथमिकता के आधार पर जारी रहे।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

उन्होंने भरोसा दिलाया—

उत्तराखंड सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ हर कदम पर है। बेहतर इलाज और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top