उत्तराखंड

उत्तराखंड में छिपने आए लुटेरों को हरिद्वार पुलिस ने दिया तगड़ा झटका, चेकिंग के दौरान खेतों में भागे बदमाश, पुलिस सर्चिंग में जुटी

  • महाराष्ट्र के ठगों के बाद हरियाणा से कार लूटने वाले बदमाश आए चैकिंग की जद में
  • पुलिस की घेराबंदी देख कार छोड़ खेतों में भागने को मजबूर हुए बदमाश, तलाश जारी
  • हरिद्वार पुलिस की मुस्तैदी से हरियाणा से लूटी गई हुंडई कार लगभग 18 घंटे के भीतर की बरामद
  • देवभूमि को पनाहगार समझ अन्य राज्यों में वारदात कर यहां आ रहे बदमाश रहें सचेत, बख्शा नही जाएगा – एसएसपी अजय सिंह

 

 

फरीदाबाद हरियाणा में प्रदीप कुमार पुत्र राजकुमार निवासी बल्लभगढ़ फरीदाबाद से तमंचे और चाकू के दम पर हुंडई 𝒊10 कार, मोबाइल और पर्स लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात बदमाशों ने मामला ठंडा होने तक देवभूमि की शरण लेनी चाही लेकिन हरिद्वार पुलिस की चौकसी ने बदमाशों के इरादों पर पानी फेर दिया। झटका कुछ इतना गहरा था कि बदमाश कार मौके पर ही छोड़ खेतों में भागने को मजबूर हो गए।

 

बीते रोज बहादराबाद टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान हुई इस घटना की चर्चा कुछ पल में ही हरिद्वार से हरियाणा तक पहुंच गई। हरिद्वार की तरफ से तेजी से रुड़की की तरफ आ रहे वाहन को पुलिस की चैकिंग देख अचानक ब्रेक लगाने पर मजबूर होना पड़ा। खौफ का आलम कुछ ऐसा था कि वाहन में बैठे तीनों बदमाश वाहन को किनारे खड़ा कर तेजी से टोल प्लाजा के पीछे स्थित खेतों की तरफ भागे।

 

थानाध्यक्ष नितेश शर्मा बहादराबाद ने बताया कि वाहन को चेक करने पर 02 मोबाइल, 4 चेक, पर्स, क्रेडिट कार्ड व 2 नंबर प्लेट बरामद हुई। उन्होंने बताया की तीन बदमाश शुक्रवार को समय 7:30 बजे फरीदाबाद के सूरजकुंड थाना क्षेत्र से कार लूटकर भागे थे, जिस संबध में संबंधित थाने द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

 

पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को पकड़ने के लिए गन्ने के खेतो में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही तकनीकी सर्विलांस के माध्यम से हरिद्वार में उनके द्वारा कारित गतिविधियों की जांच की जा रही है।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top