उत्तराखंड

हरिद्वारः इन वाहनों की एंट्री पर लगी रोक, आतंकी धमकी पर पुलिस अलर्ट

हरिद्वारः  उत्तराखंड में जहां चारधाम यात्रा चल रही है। आतंकी हमलों की धमकियां मिल रही है। इस बीच हरिद्वार में 9 जून गंगा दशहरा और 10 जून निर्जला एकादशी पर्व के स्नान होना है। जिसको लेकर पुलिस की तैयारी जोरों पर है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है।शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है। साथ ही रूट डायवर्ट किया गया है।

बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर 3 बजे से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित हो गया है। इसके चलते भारी वाहनों को गंगा दशहरा के स्नान और गंगा आरती के बाद शहर में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ आतंकी संगठनों द्वारा धमकी दिए जाने के बाद पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है, जो उस समय तलाशी अभियान चलाती रहेगी।

बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी और एसएसपी ने ऋषिकुल के सभागार में पुलिस ब्रीफिंग की है। ब्रीफिंग में गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी पर्व के स्नान के लिए यातायात और भीड़ नियंत्रण करने को लेकर जिले की पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया। बताया जा रहा है कि पूरे मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 16 जोन, 37 सेक्टर्स में बांटा गया है।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
70 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top