उत्तराखंड

हरेला पर्व: पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक, की ये अपील,,

टिहरीः उत्तराखंड में हरेला पर्व के लिए तैयारियां तेज हो गई है। इसी कड़ी में मंगलवार को पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे टिहरी पहुंचे। यहां उन्होंने हरेला पर्व पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत कीर्तिनगर के ढूंढप्रयाग पार्क में पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए अहम निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले– किसानों की आमदनी दोगुनी, विकास में कोई कोताही नहीं

मिली जानकारी के अनुसा रपूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मंगलवार को नगर पंचायत सभागार में पौधरोपण के बाद कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि संगठन के कामों के साथ-साथ प्रत्येक बूथ स्थल पर कार्यकर्ता पौधरोपण करें, कहा है कि जिस प्रकार से जलवायु परिवर्तन हो रही है, उसके रोकथाम के लिए हमें परंपरागत पौधरोपण विधि अपनाने की जरूरत है। कहा कि जलवायु को संतुलन बनाने के लिए सभी लोगों को अपने अपने स्तर से पर्यावरण संरक्षण करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें 👉  लाभ:श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की पहल: 205 मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता से अपील है कि बढ़-चढ़कर हरेला पौधरोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाएं। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र भंडारी, नरेंद्र कुँवर, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष परमवीर पँवार, रणजीत जाखी, शैलेश मालासी, पंकज उनियाल, विकास दुमागा, दिनेश, मनीष दगवान व मुकेश भट्ट आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: टिहरी में निर्दलीय हुए किंग मेकर,भाजपा-कांग्रेस में जोड़तोड़ की होड़
118 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top