उत्तराखंड

गुलदार का आतंक: घास काटने गई महिला को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, गांव में दहशत

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के पहाड़ों में गुलदार के आतंक बरकरार है। वन विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद भी गुलदार आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहा है। उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ के विकासखंड के गमरी सहित दिचली पट्टी में बाीते एक माह से गुलदार का आतंक बना हुआ था। जिससे लोग खोफजदा हैं। वहीं बीते रोज देर शाम उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ के बड़ी मणी गांव में देखने को मिली, जहां जंगल में घास काटने गई महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। गुलदार के हमले में महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर राजस्व विभाग और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे। घटना से गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत है।

यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस पर रुड़की में संकल्पों की गूंज, मेयर अनीता ललित अग्रवाल ने दिलाई स्वच्छता और एकता की शपथ

शनिवार शाम को विकासखंड के बड़ी मणी गांव निवासी महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता देवी पत्नी सुंदर लाल उम्र 32 वर्ष गांव के पास घास काटने गई थी। यहां पर गुलदार ने अचानक उस पर हमला कर दिया। उसके साथ गई महिलाओं ने शोर मचाया तो गुलदार महिला का शव छोड़कर भाग गया। कुछ दिन पूर्व गमरी क्षेत्र में गुलदार ने मोटरसाइकिल सवार युवकों पर भी झपटा मारने की कोशिश की थी।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में 77वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण, संविधान के मूल्यों को अपनाने का संदेश
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top