उत्तराखंड

SGRRU में नर्सिंग नवागंतुकों का भव्य स्वागत, इंडक्शन कार्यक्रम में गूँजी उमंग की धुनें

देहरादून। श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के स्वागत हेतु इंडक्शन प्रोग्राम का भव्य आयोजन किया गया। फेकल्टी, स्टाफ व वरिष्ठ विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक नवागंतुकों का स्वागत किया। गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में उल्लास का वातावरण छा गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के माननीय प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज के प्रेरणादायक संदेश से हुई। बुधवार को श्री गुरु राम राय इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के सभागार में आयोजित समारोह का शुभारंभ डॉ. (प्रो.) जी. रामालक्ष्मी (डीन, कॉलेज ऑफ नर्सिंग), डॉ. मालविका कांडपाल (डीन, स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) एवं डॉ. संजय शर्मा (परीक्षा नियंत्रक) ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:धामी सरकार की वित्तीय दक्षता का कमाल — देश में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड

एमएससी, पोस्ट बेसिक, बीएससी, जीएनएम और एएनएम नर्सिंग के क्लास कोऑर्डिनेटर्स ने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम और भविष्य की रूपरेखा से अवगत कराया। डॉ. रामालक्ष्मी ने नर्सिंग शिक्षा के विविध आयामों पर प्रकाश डाला, वहीं डॉ. मालविका कांडपाल ने स्टूडेंट वेलफेयर से जुड़ी जानकारियाँ साझा कीं।

यह भी पढ़ें 👉  चाइल्ड फ्रेंडली सेंटर से जगी शिक्षा की अलख, डीएम सविन बंसल कर रहे सतत मॉनिटरिंग

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत और ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर डॉ. के. पन्मारी, रीना मईबम, अनुग्रह रोबर्ट, गरिमा क्षेत्री, कंचन नेगी और प्रगति रावत सहित कई संकाय सदस्य उपस्थित रहे। पूरा समारोह आशा, ऊर्जा और उल्लास से सराबोर रहा, जहाँ नवागंतुकों ने नर्सिंग के उज्ज्वल भविष्य की ओर पहला कदम बढ़ाया।

यह भी पढ़ें 👉  चाइल्ड फ्रेंडली सेंटर से जगी शिक्षा की अलख, डीएम सविन बंसल कर रहे सतत मॉनिटरिंग
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top