SGRRU में छात्र परिषद 2025-26 का भव्य शपथ ग्रहण, युवा नेतृत्व ने संभाली कमान
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्र परिषद 2025-26 का शपथ ग्रहण समारोह उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित हुआ। कार्यक्रम विश्वविद्यालय के पथरीबाग स्थित सभागार में सम्पन्न किया गया।
समारोह के अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने अपने प्रेषित संदेश में कहा कि छात्र किसी भी संस्था की सबसे बड़ी शक्ति होते हैं। छात्र परिषद उन्हें नेतृत्व, अनुशासन और सेवा के आदर्शों को सीखने का सशक्त मंच प्रदान करती है। उन्होंने परिषद के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों से समाज और विश्वविद्यालय की उन्नति के लिए निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का आयोजन कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रथपन के. पिल्लई के दिशा-निर्देशन में तथा संचालन छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) मालविका सती कांडपाल ने किया। समारोह की शुरुआत मंगलाचरण और दीप प्रज्वलन से हुई। कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र परिषद विश्वविद्यालय की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। परिषद के माध्यम से छात्र नेतृत्व कौशल विकसित करते हैं और विश्वविद्यालय की संस्कृति, अनुशासन तथा सहयोग की भावना को आगे बढ़ाते हैं। उन्होंने नवीन परिषद से जिम्मेदारी, ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करने तथा कैंपस को स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरण हितैषी बनाने में योगदान देने का आग्रह किया।
छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) मालविका सती कांडपाल ने कहा कि छात्र परिषद विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा और सौहार्द बनाए रखते हुए एक सकारात्मक एवं प्रेरणादायी वातावरण तैयार करती है। उन्होंने नवीन परिषद को शुभकामनाएं दीं।
पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष विनीत थापा ने शपथ ग्रहण का संचालन किया। नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने निष्ठा और निष्पक्षता के साथ अपने दायित्वों का पालन करने की शपथ ली।
नवीन परिषद के पदाधिकारी इस प्रकार रहे—
अध्यक्ष: आयुष भट्ट (डी. फार्मा, पंचम वर्ष)
उपाध्यक्ष: मनमीत कौर (बी.कॉम, तृतीय सेमेस्टर)
महासचिव: प्रवीण कुमार सिंह (बी.ए. डिफेंस, पंचम सेमेस्टर)
संयुक्त सचिव: अंकिता रावत (बीबीए, तृतीय सेमेस्टर)
सांस्कृतिक सचिव: प्रणव कुमार झा (बीपीटी, चौथा वर्ष)
द्वितीय सांस्कृतिक सचिव: अमरीश धिमान (बी.ए. म्यूजिक, तृतीय सेमेस्टर)
खेल सचिव: संजय सिंह (बीएमएलटी, तृतीय सेमेस्टर)
द्वितीय खेल सचिव: सलोनी सेमवाल (बी.फार्मा, प्रथम सेमेस्टर)
इतिहासकार: संस्कृति गैरोला (बी.एससी. बायोटेक, तृतीय सेमेस्टर)
अनुशासन सचिव: आदर्श पांडे (बीपीटी, तृतीय सेमेस्टर)
द्वितीय अनुशासन सचिव: चिराग अग्रवाल (बीबीए, तृतीय सेमेस्टर)
तृतीय अनुशासन सचिव: तनिष्का भद्री (बीएड, प्रथम सेमेस्टर)
चतुर्थ अनुशासन सचिव: अतुल प्रताप यादव (बी.फार्मेसी, सप्तम सेमेस्टर)
कोषाध्यक्ष: अपर्णा सैनी (बी.ए. साइकोलॉजी, तृतीय सेमेस्टर)
कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष विनीत थापा को कुलपति द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह का समापन नव-निर्वाचित परिषद को उज्ज्वल भविष्य और सफल कार्यकाल की शुभकामनाओं के साथ हुआ।
कार्यक्रम में आईक्यूएसी निदेशक प्रो. (डॉ.) सोनियां गंभीर, उप छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. अनुजा रोहिल्ला, प्रोक्टर प्रो. (डॉ.) गनाराजन, खेल अधिकारी एस.पी. जोशी, विभिन्न स्कूलों के डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।
