उत्तराखंड

वीर साहबजादों की अमर शहादत को नमन, ऋषिकेश में वीर बाल दिवस का भव्य आयोजन

ऋषिकेश।
इतिहास की सबसे प्रेरणादायक और निर्भीक शहादत को स्मरण करते हुए शुक्रवार को गुरुद्वारा सिंह सभा, ऋषिकेश में वीर बाल दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरु गोविंद सिंह जी के वीर साहबजादे बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेह सिंह जी की अमर शहादत को नमन किया गया।
ऋषिकेश जिला महामंत्री प्रतीक कालिया ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर संगठन द्वारा यह संकल्प लिया गया है कि प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को बाल दिवस के रूप में नहीं बल्कि वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा, ताकि देश के बच्चे साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा ले सकें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि साहबजादों की शहादत इतिहास की सबसे निर्भीक शहादतों में से एक है। यह दिवस आने वाली पीढ़ियों को धर्म, देश और संस्कृति के लिए बलिदान का संदेश देता है।
ऋषिकेश विधायक श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी ने कहा कि बाल दिवस का वास्तविक महत्व समाज को समझना चाहिए। किसी एक व्यक्ति के नाम पर बाल दिवस मनाने का कोई औचित्य नहीं है, बल्कि 26 दिसंबर को साहबजादों का बलिदान ही वास्तविक बाल दिवस है, जिससे बच्चों को सच्ची प्रेरणा मिलती है।
ऋषिकेश जिला सह प्रभारी अमन त्यागी ने कहा कि वीर बाल दिवस के अवसर पर हम दोनों वीर साहबजादों को नमन करते हैं और आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जन-जन तक उनकी शहादत की महत्ता पहुँचाने का कार्य करेगा।
ऋषिकेश जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने भी दोनों वीर सपूतों को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में विशेष रूप से
सरदार मंगा सिंह (अध्यक्ष, गुरुद्वारा सिंह सभा)
परमजीत सिंह डंग (उपाध्यक्ष, गुरुद्वारा सिंह सभा)
परमजीत सिंह डंग (सचिव, गुरुद्वारा सिंह सभा)
केवल लांबा (अध्यक्ष, पंजाबी महासभा)
कुसुम कंडवाल (अध्यक्ष, महिला आयोग)
मनोज ध्यानी (मंडल अध्यक्ष, ऋषिकेश)
रविंद्र राणा (पूर्व जिला अध्यक्ष, ऋषिकेश)
अनीता ममगाईं (पूर्व महापौर, ऋषिकेश)
सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में JITO उत्तराखंड प्रभाग का गठन, संदीप जैन बने अध्यक्ष
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top