उत्तराखंड

SGRRU में स्नातक छात्रों को दी गई भावभीनी विदाई

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय में स्नातक 2022-25 बैच के विद्यार्थियों का विदाई समारोह सोमवार को आयोजित किया गया। जूनियर छात्र-छात्राओं द्वारा अपने सीनियरों के सम्मान में आयोजित इस समारोह में जहां एक ओर विद्यार्थियों की आंखों में भविष्य के सपने तैरते दिखे वहीं, आगे बढ़ने की खुशी के साथ ही विदा होने का दर्द भी झलका।

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रेजीडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने इस मौके पर छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि एसजीआरआर विश्वविद्यालय से पासआउट विद्यार्थी विश्वविद्यालय और देश दोनों का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि कठोर परिश्रम, ईमानदारी और लगन ही जीनव में आगे बढ़ने का मूलमंत्र है।

इस मौके पर सामाजिक विज्ञान संकाय की डीन प्रो. प्रीति तिवारी ने कहा कि यह मौका बड़ा ही भावनात्मक होता है जब हम अपने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए विदा करते हैं। एक ओर दुख होता तो दूसरी ओर खुशी भी होती है कि हम अपने छात्रों को समाज और देश के लिए काम करने के लिए भेज रहे होते हैं। उन्होंने कहा कि यह मानविकी संकाय का पहला एनईपी बैच है जो सफलता पूर्वक पासआउट हो रहा है। इस मौके पर प्रो. गीता रावत ने सभी विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हमेशा बेहतरीन करने के लिए प्रेरित किया। प्रो. आशीष कुलश्रेष्ठ ने कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर पूरा भरोसा है वह हमेशा संस्थान का नाम रोशन करेंगे।

फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ रैंपवाक से सभी का ध्यान आकर्षित किया। फेयरवेल पार्टी में विद्यार्थियों ने कई सारे टाइटल भी अपने नाम किए। मिस फेयरवैल का टाइटल कुसुम जोशी को दिया गया। वहीं जुबैर मलिक मिस्टर फेयरवेल रहे। मिस्टर परफेक्ट अमित और मिस परफेक्ट आनिया त्यागी रहे।

समारोह के दौरान मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के सभी शिक्षकगण, नॉन टीचिंग स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top