उत्तराखंड

राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह ने किए धारी देवी के दर्शन

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) श्रीनगर में एनआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे। एसएसबी श्रीनगर के हेलीपेड पर उनका हेलिकॉप्टर लैंड हुआ। कुछ देर यहां गेस्ट हाउस में रुकने के बाद राज्यपाल धारी देवी के दर्शन करने पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  इन्दिरेश अस्पताल की अनोखी पहल: धामपुर में लगा विशाल स्वास्थ्य शिविर

एनआईटी उत्तराखंड का चौथा दीक्षांत समारोह आज शनिवार को आयोजित किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) और विशिष्ट अतिथि आईआईटी दिल्ली के प्रो. चंद्रशेखर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गन्ना उत्पादन को नई दिशा देंगे श्यामवीर सैनी – वैज्ञानिक उपायों पर जोर

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) श्रीनगर में एनआईटी के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करेंगे। एनआईटी के कुलसचिव डाॅ. धमेंद्र त्रिपाठी ने बताया समारोह में एक डायरेक्टर्स गोल्ड, बीटेक में पांच, एमटेक में चार छात्रों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इसके अलावा 10 शोध छात्रों, 90 बीटेक व 14 एमटेक छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  इन्दिरेश अस्पताल की अनोखी पहल: धामपुर में लगा विशाल स्वास्थ्य शिविर

The Latest

To Top