उत्तराखंड

सरकार की पोल खोल रही बारिश – जयेन्द्र रमोला ने उठाए तटबंधों की गुणवत्ता पर सवाल

ऋषिकेश।
भारी बारिश और जलभराव ने ऋषिकेश विधानसभा के कई गाँवों में हाहाकार मचा दिया है। कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि करोड़ों की लागत से बने तटबंध और विकास योजनाएँ पहली ही बरसात में बहकर सरकार की भ्रष्टाचार-नीति का सबूत बन गई हैं।

रमोला ने कहा कि चकजोगीवाला,तोनीवाला और गौहरी माफी में हालात बेहद खराब हैं। करोड़ों की योजनाओं के बावजूद गाँवों में पानी घुस गया, फसलें तबाह हो गईं, घरों में गाद भर गया। ये सब घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार की देन है। सरकार बताए कि करोड़ों रुपये आखिर कहाँ खर्च हुए

उन्होंने मांग की कि प्रभावित परिवारों को तुरंत मुआवजा दिया जाए और तटबंधों व जलनिकासी कार्यों की उच्चस्तरीय जाँच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए।

कहा कि इस बरसात ने वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और सबसे ज्यादा नुकसान चकजोगीवाला को हुआ है। उन्होंने भी सरकार से मांग की कि तुरंत सर्वे कर पीड़ितों को राहत मिले।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top