
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा के आगामी बजट सत्र को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। जहां इस बार बजट के लिए जनता की राय ली जा रही है। वहीं अब विधानसभा सत्र में सदन के भीतर मंत्रियों को भी प्रश्नों का जवाब देने के लिए दिन तय कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जिसका पत्र सचिव विधानसभा को भेज दिया गया है। पत्र के अनुसार सोमवार को प्रश्नोत्तर के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल प्रश्नों का जवाब देंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जो आदेश जारी हुआ है उसमें लिखा है कि पांचवीं विधानसभा के दूसरे आगामी विधानसभा सत्र को लेकर कैबिनेट मंत्रियों को प्रश्नों का जवाब देने के लिए दिन तय कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रश्नों का जवाब देने के लिए लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल को सोमवार का दिन जबकि प्रश्नोत्तर के दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का को मंगलवार का दिन तय किया गया है।
वहीं बुधवार का दिन कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और चंदन राम दास के लिए तय किया गया है। इस दिन इन मंत्रियों के विभागों से जुड़े प्रश्नों को रखा जाएगा। गुरुवार को धन सिंह रावत और सुबोध उनियाल के विभागों के प्रश्न सदन में लाए जाएंगे। उधर, शुक्रवार का दिन कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और सौरभ बहुगुणा के लिए तय किया गया है। बताया जा रहा है कि विधानसभा सचिवालय की तरफ से सत्र की तैयारियां जारी है। वहीं आम बजट तैयार करने के लिए लोगों से सुझाव मांगे जा रहे है।



xxx fast
July 28, 2025 at 1:54 AM
Goood post. I learn something totally new aand challenging on websites
I stumbleupon every day. It’s always excitiing to rread trough articles frfom
otherr writers aand usee something from their sites.