लखनऊ: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। योगी सरकार अब यूपी के छात्र- छात्राओं को 1200-1200 रुपये देगी। मंगलवार को हुई कैबिनेट की इस बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी है। इससे 1 करोड़ 90 लाख बच्चों को लाभ होगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम योगी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश की कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें कुल नौ प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। जिसके बाद अब योगी सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को हर महीने 1200-1200 रुपये देने की मंजूरी दी है। जिसमें 600 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये राज्य सरकार अपने बजट से देती है।





