उत्तराखंड

तोहफा:सांसद अनिल बलूनी की बड़ी पहल,कोटद्वार को मिला पासपोर्ट ऑफिस का तोहफा

नेशनल डेस्क। गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के लोगों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए देहरादून की ओर भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। केंद्र सरकार ने कोटद्वार में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की मंजूरी दे दी है। यह निर्णय गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी की पहल पर लिया गया है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की।

यह भी पढ़ें 👉  MDDA की बड़ी कार्रवाई: तिवारी बोले – अवैध निर्माण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं

सांसद बलूनी ने बताया कि विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने उन्हें अवगत कराया है कि उनकी मांग पर कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने को स्वीकृति दे दी गई है। यह ऑफिस जल्द ही कार्य करना शुरू कर देगा।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व पर खांड गांव में हरियाली का संकल्प, मेयर अनिता ममगाईं और SDM योगेश मेहरा ने किया वृक्षारोपण

इस फैसले से पौड़ी, श्रीनगर, टिहरी, रुद्रप्रयाग और आसपास के हजारों लोगों को पासपोर्ट से जुड़ी सेवाएं उनके नजदीक ही मिल सकेंगी। यह कदम पहाड़ी क्षेत्रों में सरकारी सेवाओं की पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा और सराहनीय प्रयास माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पहचान:SGRRU में दीक्षारंभ 2025 : शिक्षा नहीं, संस्कार है असली पहचान

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top