उत्तराखंड

ऋषिकेश में यहां बनवाएं आयुष्मान कार्ड, मेयर ने किया शिविर का उद्वटान,,

ऋषिकेश- अटल आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने के लिये आयोजित विशेष शिविर का बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लाभ उठाया।लोगों ने बढ़चढ़ कर कैंप पर आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। शनिवार को महापौर अनिता ममगाई द्वारा नगर निगम के बापूग्राम क्षेत्र स्थित शाखा कार्यालय में शिविर का उद्वटान फीता काटकर किया गया।

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से जरूरी दस्तावेज लेकर मौके पर ही योजना के कार्ड के आवेदन किए गए। राशन कार्ड की अनिवार्यता के चलते आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों ने शिविर में अन्य दस्तावेज प्रस्तुत कर कार्ड बनवाए। महापौर ने शिविर का निरीक्षण करते हुए त्वरित गति से कार्य करने की हिदायत दी। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। हमारा दायित्व भी है कि इन तमाम योजनाओं से कोई वंचित नही रह जाये।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी गढ़वाल में 31 जुलाई को पंचायत चुनाव की मतगणना प्रशासन तैयार, जनता की निगाहें नतीजों पर

उन्होंने कहा कि निगम की कमान संभालने के बाद से उनका सदैव उद्देश्य रहा है कि सरकारी योजनाओं के बारे में क्षेत्र की जनता को जागरूक कर सकें। ताकि सभी को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। ग्रामीण क्षेत्र की हर समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाना उनकी प्राथमिकता रही है। उन्होंने अब तक आयुष्मान योजना से वंचित रहे लोगों से जल्द से जल्द अपने कार्ड बनवाने की अपील भी की।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में शोध लेखन और एआई पर कार्यशाला, शोधार्थियों को मिली नई दिशा

इस मौके पर लक्ष्मी रावत, रश्मि देवी, विजय बडोनी,पंकज शर्मा, विपिन पंत, प्रमोद शर्मा,चेतन शर्मा, विवेक गोस्वामी, गुरविंदर सिंह,दिनेश बिष्ट, ममता नेगी, प्रमिला त्रिवेदी, हेमलता चौहान, राजीव गुप्ता, यशवंत रावत, संदीप शास्त्री, गोपाल रावत, ऋषभ गौर,अमन भट्ट, अनिकेत गुप्ता, पुनिता भंडारी,रजनी देवी, उर्मिला देवी, ज्योति कुमारी,अक्षय खैरवाल,प्रकान्त कुमार,ज्योत्स्ना बिष्ट, ममता सिंह,विजय बिष्ट,शशि भूषण,गौरव केथोला आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी गढ़वाल में 31 जुलाई को पंचायत चुनाव की मतगणना प्रशासन तैयार, जनता की निगाहें नतीजों पर
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
287 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top