गणेश जोशी पहुंचे आपदा पीड़ितों के बीच – बहन बोलीं, “थैंक्यू मंत्री जी”
देहरादून। मसूरी विधानसभा क्षेत्र के भैंसवाड़सैंण गांव में मंगलवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वह नज़ारा बना दिया जिसे देख हर किसी की आंखें नम हो गईं।
आपदा में घर और सामान गंवाने वाली दो बहनों से किए अपने वादे को निभाते हुए मंत्री गणेश जोशी खुद उनके दरवाजे पहुंचे। उन्होंने गैस चूल्हा, सिलेंडर, टीन चादर और अन्य ज़रूरी सामान सौंपा। मदद पाकर छोटी बहन की आंखें भर आईं और कांपती आवाज़ में बोलीं— “थैंक्यू मंत्री जी।”
यह भावुक क्षण देख आसपास खड़े लोगों की भी आंखें डबडबा गईं। मंत्री गणेश जोशी ने बहनों को ढांढस बंधाते हुए कहा— “चिंता मत करो, राज्य सरकार आपके साथ खड़ी है।”
इसके बाद जोशी ने छमरौली, क्यारा, फुलेत और आसपास के प्रभावित गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरित की और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी परिवार को परेशानी में न रहने दिया जाए।
