उत्तराखंड

गगनदीप सिंह बेदी उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य नियुक्त

ऋषिकेश: उत्तराखंड सरकार ने ऋषिकेश निवासी गगनदीप सिंह बेदी को उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य नियुक्त किया है। शासन की ओर से अपर सचिव राजेन्द्र कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। गगनदीप सिंह बेदी की नियुक्ति से न सिर्फ ऋषिकेश, बल्कि पूरे सिख समुदाय में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

गगनदीप सिंह बेदी धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों में लगातार सक्रिय रहे हैं। वे विभिन्न धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हैं और जनहित के मुद्दों पर समय-समय पर अपनी भागीदारी निभाते आए हैं। उनकी सामाजिक सेवा और समाज के प्रति समर्पण को देखते हुए सरकार ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

नियुक्ति के बाद गगनदीप सिंह बेदी ने कहा कि वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो भरोसा उन पर जताया है, उस पर वे खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। साथ ही, सिख समुदाय सहित सभी अल्पसंख्यकों की समस्याओं को सरकार के समक्ष प्रभावी रूप से रखने और उनके समाधान की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष पर डीएम सविन बंसल ने बालिकाओं की शिक्षा से की पूजा, नंदा-सुनंदा बनीं 04 बेटियाँ

स्थानीय लोगों और उनके समर्थकों में इस नियुक्ति को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी को उम्मीद है कि गगनदीप सिंह बेदी की सक्रियता से सिख समुदाय को एक नई दिशा और मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top