एसजीआरआरयू कैंपस में फ्रेशर्स पार्टी की धूम, बॉलीवुड थीम ने मचाया धमाल


देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) के स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एंड एलाइड हेल्थ साइंसेज में वर्ष 2025 की फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। “बॉलीवुड थीम” पर आधारित इस कार्यक्रम ने पूरे परिसर को मिनी बॉलीवुड का रूप दे दिया। समारोह में बीपीटी (बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी) और एमपीटी (मास्टर ऑफ फिजियोथैरेपी) प्रथम सेमेस्टर के नवागंतुक छात्रों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, रैम्प वॉक और नृत्य कार्यक्रमों से सभी का मन मोह लिया। मंच संचालन की जिम्मेदारी ईशु जैन, श्रद्धा, निशी, ऐश्वर्या, अंकित, फराह और अर्शू ने बखूबी निभाई। आकर्षक मंच सज्जा, ऊर्जा से भरपूर प्रस्तुतियाँ और विद्यार्थियों का जोश इस फ्रेशर्स पार्टी की विशेषता रहा।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभाशाली छात्रों को खिताब प्रदान किए गए। एमपीटी प्रथम सेमेस्टर से ईशु त्यागी को मिस्टर फ्रेशर, इश्रत को मिस फ्रेशर, निशांत को मिस्टर स्पार्कल, प्रियंका को मिस स्पार्कल, अपूर्व को मिस्टर चार्मिंग और अंकिता को मिस चार्मिंग का खिताब मिला।
वहीं बीपीटी प्रथम सेमेस्टर से हरकीरत को मिस्टर फ्रेशर, शेरिल को मिस फ्रेशर, सौरभ को मिस्टर स्पार्कल, अंकिता को मिस स्पार्कल, आर्यन को मिस्टर चार्मिंग तथा ऋतु को मिस चार्मिंग घोषित किया गया।
इन खिताबों को डीन प्रो. (डॉ.) कीर्ति सिंह, फिजियोथैरेपी विभागाध्यक्ष डॉ. शारदा शर्मा, प्रो. (डॉ.) नीरज कुमार, डॉ. संदीप, डॉ. तबस्सुम आजमी, डॉ. शमा परवीन, डॉ. सुरभि, डॉ. रविंद्र, डॉ. आकांक्षा, डॉ. अभिषेक, डॉ. सुषांत, डॉ. नेहा, मिस दिव्या, मिस निवेदिता, मिस शिल्पा और मिस अनुराधा द्वारा प्रदान किए गए।
पूरे आयोजन में विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। बॉलीवुड थीम पर सजे इस कार्यक्रम ने मनोरंजन और मित्रता का सुंदर संगम प्रस्तुत किया, जो सभी प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए यादगार बन गया।








