उत्तराखंड

परिवहन निगम की पूर्व कार्यशाला देहरादून स्मार्ट सिटी को हुई हस्तांतरित

आज दिनांक 24 फरवरी 2024 को उत्तराखंड परिवहन निगम की हरिद्वार रोड स्थित पूर्व कार्यशाला भूमि को देहरादून स्मार्ट सिटी को हस्तांतरित कर दिया गया ! भूमि यूटीसी की तरफ से भूमि हस्तगत कर्ता श्री अनिल सिंह महाप्रबंधक प्रशासन द्वारा देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री तीरथपाल सिंह जी को किया गया !

यह भी पढ़ें 👉  श्री दरबार साहिब में पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने टेका मत्था, श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी से की विशेष भेंट

उक्त कार्य हेतु में सीपीडब्ल्यूडी की तरफ से उनके अधिशासी अभियंता श्री संजय कुमार सहायक अभियंता श्री तारक कांत नायक देहरादून स्मार्ट सिटी की तरफ से अधीक्षण अभियंता श्री जगमोहन सिंह चौहान और उनके सहायक महाप्रबंधक गिरीश पुंडीर,
यूटीसी की तरफ से उनके सहायक अभियंता श्री प्रमोद दीक्षित भी उपलब्ध रहे एवं स्मार्ट सिटी की लिमिटेड की तरफ से सहायक महाप्रबंधक श्री आशीष दया सक्सेना एवं अधिशासी अभियंता श्री मदन मोहन सिंह पुंडीर, सहायक अभियंता आशीष मिश्रा उपस्थित रहे!

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल की संवेदनशील पहल से विधवा शोभा का घर बचा, बैंक ने लौटाए कागज़

मुख्य सचिव महोदया की अध्यक्षता एचपीएससी की बैठक में हुए निर्णय के बाद एक अतिरिक्त बेसमेंट का निर्माण किया जाएगा ( कुल बेसमेंट 2) तथा एक ग्राउंड फ्लोर एवं 6 और फ्लोर का भवन बनाया जा रहा है!
रुके हुए निर्माण कार्य पुनः प्रारंभ होने जा रहा है!

यह भी पढ़ें 👉  धामी के निर्देश पर चौखुटिया CHC बनेगा 50-बिस्तरों वाला SDH, स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top