उत्तराखंड

उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का उत्तराखंड दौरा, बदरी-केदार के करेंगे दर्शन

उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव उत्तराखंड के दौरे पर हैं। उत्तराखंड यात्रा पर अखिलेश यादव जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। आज पूर्व सीएम अखिलेश यादव  ऋषिकेश के शिवपुरी मे रात्रि विश्राम करेंगे।

बता दें कि उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिम्पल यादव संग अपने निजी कार्यक्रम के तहत पहुंचे हैं। सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव कल केदारनाथ,बद्रीनाथ दर्शन के लिए जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  युवा वोटर ही तय करेगा देश का भविष्य : अनिता ममगाईं

बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने निजी दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं, लगभग 4:30 बजे इंडिगो की फ्लाइट से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट उतर कर सपा प्रमुख बाय रोड जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से कौडियाला जाएंगे और यहां पर द ताज होटल में रखेंगे, उनके साथ उनकी धर्मपत्नी डिम्पल यादव भी हैं। गौरतलब है कि अखिलेश यादव को जेड श्रेणी सुरक्षा चाक चौबंद रही, अखिलेश यादव ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा शासन काल में उत्तराखंड का विकास भी चौपट हो गया है युवाओं के साथ मजाक किया जा रहा है। अग्नि वीर जैसी योजना और साथ ही आपदा से निपटने में उत्तराखंड सरकार नाकाम साबित हो रही न ही आपदा प्रवाहितों का ध्यान दिया जा रहा है और ना ही लोगों की सुनी जा रही है। हमें उम्मीद है कि सपा अब उत्तराखंड में अपना अहम रोल निभाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  कार्रवाई:बंशीधर तिवारी की सख़्ती से कांपा अवैध माफिया, 10 हजार बीघा जमीन पर चला एमडीडीए का बुलडोजर
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top