उत्तराखंड

Action: हरकत मे आया वन विभाग, छाम गांव मे पेट्रोलिंग, सुरक्षा व्यवस्था भी की जाएगी

टिहरी। जनपद के देवप्रयाग ब्लॉक के छाम गांव के लोग इन दिनों गुलदार की दहशत से भयभीत हैं। शाम ढलते ही लोग घरों मे दुबकने को मजबूर हैं। इस बाबत ग्रामीणों और प्रधान ने माणिकनाथ रेंज ऑफिसर से मुलाक़ात कर सुरक्षा के दृष्टिगत गुहार लगाई।

आज वन विभाग की पेट्रोलिंग यूनिट ने रेंज ऑफिसर दीक्षा के निर्देशों पर गांव मे पेट्रोलिंग कर लोगों को जागरूक किया उन्हें उचित गाइड लाइन से अवगत कराया। रेंज ऑफिसर ने बताया कि मानसून की दस्तक के बीच गुलदार की चहल कदमी रियाशी इलाकों मे अधिक होने के चलते विभाग पूरी तरह से तैयार है। ग्रामीणों को मुनादी कर जागरूक किया जा रहा है। जरूरत के अनुसार सुरक्षा के दृष्टिगत अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएंगी। ग्रामीणों को बताया गया है कि सतर्क और सावधानी एवं गाइड लाइनों का पालन करना ही गुलदार से बचने का सबसे पहला तरीका है। बताया कि ग्राम प्रधान से टीम द्वारा वार्ता की गई है एवं कल गांव मे सभी ग्रामीणों के साथ मीटिंग का आयोजन कर संवेदनशील स्थानों पर फॉक्स लाइट को लगाया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

गौरतलब है कि दरअसल बीते वर्ष सावन के इस माह मे गुलदार ने छाम सहित आसपास के अन्य गाँवों मे आतंक मचा दिया था आधा दर्जन से अधिक मवेशियों के साथ गुलदार ने दो महिलाओं को अपना निवाला बना दिया था। वर्तमान मे फिर गुलदार की सक्रियता बनने के बाद ग्रामीणों मे दहशत बन गई है।

यह भी पढ़ें 👉  DM देहरादून सविन बंसल का सख्त फरमान – बजट का इंतजार नहीं, तुरंत बनेगी आपदा राहत व्यवस्था

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top