उत्तराखंड

Alert: वन विभाग हुआ अलर्ट, माणिक नाथ रेंज के विभिन्न गांव सहित छाम पहुंची फॉरेस्ट टीम

टिहरी। मानसून की दस्तक और उसके बीच गुलदार की दहशत ने इन दिनों ग्रामीण इलाकों को झकझोर के रखा है। माणिक नाथ रेंज के विभिन्न गाँवों मे भी यह आलम देखने को मिल रहा है। बहरहाल वन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है पेट्रोलिंग से लेकर गांव-गांव जाकर विभागीय टीम लोगों की सुरक्षा के इंतजाम कर रही है, जिससे की मुश्किल के समय मे आसानी से निपटा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में डीएम सविन बंसल की बड़ी पहल, देहरादून में जल्द दौड़ेंगी आधुनिक मिनी ईवी शटल बसें

आज रेंज ऑफिसर दीक्षा भट्ट के नेतृत्व मे फॉरेस्ट की टीम ने छाम,दुरोगी आदि गांव जाकर वस्तुस्थति को समझा एवं संवेदनशील स्थानों पर फॉक्स लाइट लगाकर प्राथमिक सुरक्षा के इंतजाम किये।

इस मौके पर ग्रामीणों के साथ विभागीय टीम ने एक जागरूकता बैठक भी की। जिसमे लोगों को ऐतिहात बरतने के टिप्स भी दिए। रेंज ऑफिसर दीक्षा भट्ट ने कहा कि विभागीय टीम अपना पूरा काम कर रही है लेकिन लोगों को भी जागरूक रहने की आवश्यकता है, घरों के आस-पास साफ सफाई, अकेले न जाकर समूह मे आवाजाही, सूरज ढलने और सूरज उगने से पूर्व अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने के बिंदु ग्रामीणों को स्वयं ही अपनाने होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय में रोजगार मेला 2025: 1200 से अधिक छात्रों ने किया पंजीकरण

वहीं महिला ग्राम प्रधान सुशीला रतूड़ी ने भी ग्रामीणों से अपील की है कि मुसीबत के इस समय काल मे सभी ग्रामीणों को सजग रहने की आवश्यकता है। विभागीय टीम मे वन दारोगा वसुंधरा परमार,सुखदेव बडोनी और RRत टीम से सोहन और आशीष मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश में वन विभाग के सर्वे पर बवाल, मुख्यमंत्री से तत्काल रोक की मांग

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top