उत्तराखंड

रंगों में सराबोर हुई तीर्थनगरी, महापौर के आवास पर विदेशियों ने जमकर खेली होली

ऋषिकेश। शहर की प्रथम नागरिक नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं के आवास पर इस वर्ष होली का पर्व बेहद खास रहा। बड़ी संख्या में उनके सर्मथकों मंहत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज के साथ विदेशी मेहमानों ने भी उनके आवास पर पहुंचकर जमकर गुलाल उड़ाया। इस दौरान महापौर ने बेहद आत्मियता के साथ तमाम अतिथियों की आवभगत के साथ उन्हें तरह तरह के पकवान भी परोसें।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून DM सविन बंसल की जनसुनवाई में 144 शिकायतें दर्ज, मौके पर ही कई मामलों का समाधान

होली के पावन अवसर पर महापौर ने कहा कि भारतीय संस्कृति ही नहीं पर्वों की भी पूरी दुनिया में धूम मची हुई है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वसुदेव कुटुम्बकम का संदेश सार्थक होता हुआ नजर आ रहा है। वैदिक संस्कृति के साथ यहां के त्यौहारों के प्रति विदेशियों का लगाव भारत को तेजी से विश्व गुरु बनाने की और अग्रसर कर रहा है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, महंत रवि प्रपन्नाचार्य जी महाराज, स्वामी शंकर तिलकधारी महाराज, स्वतंत्र चेतन्य, गौरी चैतन्य, उमाया चैतन्य, पवित्रता चैतन्य, दीक्षा, शकरी चैतन्य, हैप्पी सेमवाल ,पंकज शर्मा, पवन शर्मा, विजय बडोनी, गौरव कैंथोला , राजेश गौतम ,राजीव गुप्ता,राजपाल ठाकुर, ज्योति सहगल, गौरव सहगल, दीन दयाल राजभर, राजा राम , परीक्षित मेहरा,अनूप बडोनी, सुरेंद सुमन, सुजीत यादव, चंदू यादव, विपिन पंत, चेतन चौहान, अजीत गोल्डी, अनिकेत गुप्ता, सुयेश मिश्रा, मदन कोठारी, सुनील उनियाल आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतीक कालिया बने भाजपा के नए जिला महामंत्री, संगठन में बढ़ा जोश
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top