उत्तराखंड

पहले क्रीम पाउडरा…..अब छोरी चंद्रा पर युवती ने बनाई रील, पुलिस ने कार्रवाई के साथ मंगवाई माफी

देहरादून पुलिस  स्टंट करने और रील्स बनाने वाले चालकों पर नजर बनाए हुए है। स्टंटबाजी में लड़के तो लड़के अब लड़कियां भी स्टंट करते हुए रील बनाने में पीछे नहीं हट रही हैं। रील्स बनाने के लिए वे  अपनी जान के साथ-साथ औरों की जान के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। बीते दिनों  क्रीम पाउडरा… कुमाउनी गाने पर वीडियो बनाने वाली युवती पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई की थी, लेकिन उससे सबक न लेते हुए एक और युवती ने गढ़वाली गीत छोरी चंद्रा… पर बाइक चलाते हुए ठुमके लगाने का वीडियो बनाया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। युवती का यह वीडियो भी थानो मार्ग का बताया जा रहा है।

 

पुलिस ने इस वीडियो में दिख रहे बाइक के नंबर के आधार पर लड़की को खोज निकाला। उसे थाने बुलाकर माफी मंगवाई गई और उसके ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबन के लिए रिपोर्ट आरटीओ भेज दी है। बता दें कि यातायात पुलिस ने जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि यह बाइक बुलंदशहर निवासी उसके दोस्त की थी। इस पर पुलिस ने उसके दोस्त का ऑनलाइन चालान काट दिया। इसके बाद युवती को देहरादून बुलाकर उससे माफी मंगवाई गई।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top