Theth Pahadi https://www.thethpahadi.in Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,Theth pahadi Tue, 14 May 2024 16:41:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://www.thethpahadi.in/wp-content/uploads/2023/10/download-48x48.png Theth Pahadi https://www.thethpahadi.in 32 32 पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप https://www.thethpahadi.in/pantnagar-airport-received-threat-to-bomb-created-panic/ Tue, 14 May 2024 16:41:24 +0000 https://www.thethpahadi.in/?p=27569 पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) में मुख्यालय से लेकर पंतनगर एयरपोर्ट तक हड़कंप मच गया। आनन फानन एयरपोर्ट की सुरक्षा सख्त करते हुए बम निरोधक दस्ता बुलाकर सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें कोई अवांछनीय वस्तु नहीं मिलने पर अधिकारियों ने चैन की सांस ली। […]]]>

पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) में मुख्यालय से लेकर पंतनगर एयरपोर्ट तक हड़कंप मच गया। आनन फानन एयरपोर्ट की सुरक्षा सख्त करते हुए बम निरोधक दस्ता बुलाकर सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें कोई अवांछनीय वस्तु नहीं मिलने पर अधिकारियों ने चैन की सांस ली।

हवाई सेवा प्रदाता सरकारी कंपनी एलायंस एयर के पास बीती 11 अप्रैल को एक धमकी भरा ईमेल आया था, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। कंपनी प्रबंधन ने सोमवार की शाम एएआई के मुख्यालय सहित पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर सुमित सक्सेना को ईमेल फारवर्ड कर मामले से अवगत कराया।

जिसके बाद तत्काल सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर पुलिस प्रशासन और बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने एयरपोर्ट परिसर व टर्मिनल बिल्डिंग सहित रन वे और आवासीय परिसर की सघन तलाशी ली। लगभग तीन घंटे चली इस कार्रवाई में दस्ते को एयरपोर्ट में कोई अवांछनीय वस्तु नहीं मिली। जिसके बाद अधिकारियों ने चैन की सांस ली। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए त्रिस्तरीय चेकिंग (मुख्य प्रवेश द्वार, टर्मिनल बिल्डिंग प्रवेश द्वार और बोर्डिंग के समय स्क्रीनिंग) सहित लगेज जांच को बढ़ा दिया गया है।

]]>
एनजीए का बोर्ड रिजल्ट में रहा दबदबा, आया शत् प्रतिशत परिणाम https://www.thethpahadi.in/ngas-dominance-in-board-results-100-result/ Tue, 14 May 2024 12:33:48 +0000 https://www.thethpahadi.in/?p=27566 सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा दस के परीक्षा परिणाम को देखकर निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (निःशुल्क विद्यालय) के छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी छात्रों ने अपने बेहतर अंक मिलने का श्रेय अपने गुरुजनों और निर्मल आश्रम के महंत बाबा राम सिंह महाराज और संत जोध सिंह महाराज को दिया । एनजीए […]]]>

सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा दस के परीक्षा परिणाम को देखकर निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (निःशुल्क विद्यालय) के छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी छात्रों ने अपने बेहतर अंक मिलने का श्रेय अपने गुरुजनों और निर्मल आश्रम के महंत बाबा राम सिंह महाराज और संत जोध सिंह महाराज को दिया ।

एनजीए कक्षा 10 में प्रथम सात स्थानों पर रहे छात्रों में से, प्रभात कुमार ने 97 प्रतिशत अंको के साथ स्कूल टाप करके प्रथम स्थान प्राप्त किया, आशीष यादव ने 93.8% अंकों के साथ द्वितीय स्थान, अंकित रावत और साक्षी ध्यानी ने 93.6% अंकों से तृतीय स्थान, श्वेता यादव और सियामल ने 92.8% अंकों के साथ चतुर्थ स्थान, इशिता सिंह ने 92.2% अंकों के साथ पंचम स्थान, छठा स्थान शुभांकर के 92% अंक, सातवां स्थान विदुषी भंडारी ने 91.2% अंकों के साथ स्कूल का मान बढ़ाया ।

छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर एनजीए के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह जी महाराज एवं संचालक संत बाबा जोध सिंह जी महाराज, निर्मला एजुकेशन डायरेक्टर डॉ एस. एन. सूरी जी, प्रधानाचार्या डॉक्टर सुनीता शर्मा एव प्रधानाध्यापिका अमृतपाल डंग मैडम, ने शिक्षकों व छात्रों के सम्मिलित प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

]]>
ऋषिकेशः राफ्टिंग कम्पनी के शराबी वाहन चालकों पर पुलिस की कार्रवाई, वाहन सीज https://www.thethpahadi.in/rishikesh-police-action-against-drunk-drivers-of-rafting-company-vehicle-seized/ Tue, 14 May 2024 12:20:37 +0000 https://www.thethpahadi.in/?p=27563 ऋषिकेश। मुनीकीरेती पुलिस ने राफ्टिंग कम्पनी के शराबी वाहन चालकों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने चार चालकों को गिरफ्तार कर चार वाहनों को भी सीज किया है। मंगलवार को मुनीकीरेती पुलिस ने तपोवन क्षेत्र मे सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान राफ्टिंग कंपनी के कुछ वाहन चालकों द्वारा शराब के नशे में वाहन चला […]]]>

ऋषिकेश। मुनीकीरेती पुलिस ने राफ्टिंग कम्पनी के शराबी वाहन चालकों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने चार चालकों को गिरफ्तार कर चार वाहनों को भी सीज किया है।

मंगलवार को मुनीकीरेती पुलिस ने तपोवन क्षेत्र मे सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान राफ्टिंग कंपनी के कुछ वाहन चालकों द्वारा शराब के नशे में वाहन चला कर पर्यटकों को राफ्टिंग के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने पर्यटकों को उतारा कर अन्यत्र वाहनों से उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया।  बताया कि शराब के नशे मे पाए गए चार वाहन चालकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उनके वाहनों को भी सीज करने की कार्रवाई की गई है

इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि स्थानीय लोगों और पर्यटकों द्वारा काफी समय से राफ्टिंग कम्पनी के वाहन चालकों की शिकायते मिल रही थी। जिस पर कार्रवाई की गई है। बताया कि पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

]]>
कार और स्कूटी के बीच जोरदार भिड़ंत, दो की मौत https://www.thethpahadi.in/two-killed-in-massive-collision-between-car-and-scooter/ Tue, 14 May 2024 09:33:30 +0000 https://www.thethpahadi.in/?p=27560 हल्द्वानी: लालकुआं हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां एक कार और स्कूटी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, स्कूटी और कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं, पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के […]]]>

हल्द्वानी: लालकुआं हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां एक कार और स्कूटी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, स्कूटी और कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं, पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है.

जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात मोतीनगर चौराहे के पास हाईवे पर लालकुआं से आ रही कार और हल्द्वानी की तरफ से जा रही स्कूटी की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. जिसमें स्कूटी सवार बुरी तरह से घायल हो गए. इस बीच हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पहुंची और कार चालक की मदद से घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों ही लोगों को मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि युवक अल्मोड़ा जिले के तलवाड़ बाड़ी के रहने वाले थे. जो मोटाहल्दू में एक रेस्टोरेंट में काम करते थे. पुलिस की मानें तो मृतकों का नाम दीवान सिंह बिष्ट (उम्र 30 वर्ष) और अभय बिष्ट (उम्र 21 वर्ष) है. पुलिस अब दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है. हादसे की सूचना के बाद परिजन भी अल्मोड़ा से हल्द्वानी पहुंच गए हैं.

वहीं, कार चालक का नाम रूपचंद श्रीवास्तव बताया जा रहा है, जो हल्द्वानी के गौजा जाली के रहने वाला है. पुलिस में कार चालक को हिरासत में लिया है. उधर, हादसे के बाद दोनों परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है दीवान सिंह बिष्ट दो बच्चों का पिता था. फिलहाल, पुलिस इस हादसे की बारीकी से जांच कर रही है.

]]>
उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध जागर गायिका पद्मश्री बसंती बिष्ट पहुंची श्री दरबार साहिब https://www.thethpahadi.in/uttarakhands-famous-jagar-singer-padmashree-basanti-bisht-reached-sri-darbar-sahib/ Tue, 14 May 2024 05:18:58 +0000 https://www.thethpahadi.in/?p=27556 उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध जागर गायिका पद्मश्री बसंती बिष्ट ने सोमवार को श्री दरबार साहिब में माथा टेका। उन्होंने श्री दरबार साहिब के सज्जादे गद्दी नशीन महंत देवेन्द्र दास से आशीर्वाद प्राप्त किया। पद्मश्री बसंती बिष्ट ने महंत देवेन्द्र दास महाराज को स्वलिखित पुस्तक नंदा के जागर भेंट की। सुप्रसिद्ध जागर गायिका बसंती बिष्ट ने उत्तराखण्डी […]]]>

उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध जागर गायिका पद्मश्री बसंती बिष्ट ने सोमवार को श्री दरबार साहिब में माथा टेका। उन्होंने श्री दरबार साहिब के सज्जादे गद्दी नशीन महंत देवेन्द्र दास से आशीर्वाद प्राप्त किया। पद्मश्री बसंती बिष्ट ने महंत देवेन्द्र दास महाराज को स्वलिखित पुस्तक नंदा के जागर भेंट की।

सुप्रसिद्ध जागर गायिका बसंती बिष्ट ने उत्तराखण्डी जागरों से जुड़े एतिहासिक पक्षों व उनके द्वारा गाए गए मां नंदा के जागर से जुड़े विशेष संस्मरण भी सांझा किए। उन्होंने उच्च शिक्षा में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के योगदान को रेखांकित करते हुए समय समय पर विश्वविद्यालय द्वारा उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति के प्रचार प्रसार में किए जा रहे योगदान की भी भूरी भूरी सराहना की।

उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध जागर गायिका बसंती बिष्ट श्री दरबार साहिब पहुंचीं। श्री दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया। श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने बसंती बिष्ट को श्री दरबार साहिब का स्मृति चिन्ह भेंट किया। बसंती बिष्ट ने अपने संस्मरण सांझे करते हुए कहा कि जागर उत्तराखण्डी लोक गीतों एवम् संस्कृति की प्राचीनतम विधाओं में से एक है। उन्होंने जागरण के माध्यम से देवताओं का आह्वाहन, मां नंदा देवी की विदाई, ससुराल में स्वागत व नरसिंग जागर के बारे में अविस्मरणीय संस्मरण सांझा किए।

इस अवसर पर बसंती बिष्ट ने कहा कि यह बेहद प्रसन्नता का विषय है कि गुरु राम राय विश्वविद्यालय एवम् एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के अन्तर्गत संचालित पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं। एसजीआरआर एजुकेशन मिशन दशकों से गुणवत्तापरक शिक्षा रियायती दरों पर प्रदान कर रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी एसजीआरआर ग्रुप इसी प्रकार जन हित से जुड़े उल्लेखनीय कार्य करता रहेगा।

]]>
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में निर्मल आश्रम दीपमाला पगरानी पब्लिक स्कूल का दबदबा https://www.thethpahadi.in/dominance-of-nirmal-ashram-deepmala-pagrani-public-school-in-cbse-board-exam/ Mon, 13 May 2024 14:30:33 +0000 https://www.thethpahadi.in/?p=27551 सी.बी. एस. ई. कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। बोर्ड परीक्षा में  निर्मल आश्रम दीपमाला पगरानी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय स्तर पर ऋषभ ने 96.6% ने टॉप किया है। वहीं सत्र 2023- 24 में कुल 175 विद्यार्थियों में सभी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत […]]]>

सी.बी. एस. ई. कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। बोर्ड परीक्षा में  निर्मल आश्रम दीपमाला पगरानी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय स्तर पर ऋषभ ने 96.6% ने टॉप किया है। वहीं सत्र 2023- 24 में कुल 175 विद्यार्थियों में सभी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 7 छात्र- छात्राओं ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किया।

विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एस.एन. सूरी ने बताया कि 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में 14 विद्यार्थी, 80 से 90% अंक प्राप्त करने वालों में 30 विद्यार्थी तथा 60 से 80% तक अंक प्राप्त करने वाले 112 विद्यार्थियों ने विद्यालय का मान बढ़ाया। विद्यालय स्तर पर ऋषभ ने 96.6%, प्रियांशु असवाल ने 96.4% तथा अक्षय रावत ने 95.8% अंक प्राप्त करके क्रमश: प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया।

विज्ञान वर्ग में ऋषभ 96.6% आख्या रावत 95.8 तथा अग्रिम प्रताप 95.6% अंक प्राप्त करके क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। वाणिज्य वर्ग मे प्रियांशु असवाल 96.4, आयुष उप्पल 95% तथा अंकित सिंह चौहान 93% अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। कला वर्ग में आकृति 93% अवनी 92.4% एवं हर्षित बलूनी 89.4%अंक प्राप्त करके क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

छात्र-छात्राओं की सफलता पर विद्यालय के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज एवं निष्काम कर्मयोगी संत जोध सिंह महाराज, चेयरमैन डॉ. एस.एन. सूरी एवम् प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी ने बधाई दी है। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

]]>
मुंबई में  बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते दिखे सीएम धामी,लोगों से की बात https://www.thethpahadi.in/cm-dhami-was-seen-playing-cricket-with-children-in-mumbai-and-talked-to-people/ Mon, 13 May 2024 14:00:02 +0000 https://www.thethpahadi.in/?p=27548 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुंबई जुहू बीच पर बच्चों के साथ क्रिकेट खेला। इस दौरान यहां घूम रहे लोग सीएम धामी के साथ सेल्फी लेने के लिए उत्साहित दिखे। सीएम धामी ने भी लोगों से काफी देर तक बातचीत की। मुंबई जुहू बीच पर मुख्यमंत्री धामी सुबह-सुबह सैर पर निकले थे। इस दौरान लोगों […]]]>

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुंबई जुहू बीच पर बच्चों के साथ क्रिकेट खेला। इस दौरान यहां घूम रहे लोग सीएम धामी के साथ सेल्फी लेने के लिए उत्साहित दिखे। सीएम धामी ने भी लोगों से काफी देर तक बातचीत की। मुंबई जुहू बीच पर मुख्यमंत्री धामी सुबह-सुबह सैर पर निकले थे। इस दौरान लोगों का उत्साह देख सीएम धामी ने कहा कि विकास और सुशासन की पिच पर उत्तराखंड नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। जब लोग हमारे प्रदेश की प्रशंसा करते हैं तो मस्तक गर्व से ऊंचा हो जाता है।

बता दें, रविवार को ईस्ट मुंबई के विले वार्ले में भाजपा प्रत्याशी उज्ज्वल निकम के समर्थन में सीएम धामी ने चुनावी जनसभा की। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव देश के उज्ज्वल भविष्य, विकसित भारत के संकल्प, भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का चुनाव है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि और वीरभूमि के नाम से जाना जाता है। जनता के आशीर्वाद से पूरे देश के अंदर प्रधानमंत्री मोदी की लहर है। कुछ देश विरोधी शक्तियां विदेशी ताकतों के साथ मिलकर भारत को कमजोर बनाना चाहती हैं। लेकिन पूरे देश ने मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है।

सीएम धामी ने इंडी गठबंधन सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि अपने परिवार का अस्तित्व बचाने के लिए बनाया गया है। पीएम मोदी 140 करोड़ देशवासियों को अपना परिवार मानते हैं। देश में आईआईटी, एम्स जैसे संस्थान बन रहे हैं। भारत में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचों का निर्माण कार्य जारी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में सीएए कानून लागू कर दिया गया है। तीन तलाक खत्म करने के साथ ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, देश की आजादी के बाद उत्तराखंड पहला राज्य बन गया है जहां सबसे पहले समान नागरिक संहिता लागू हुआ है। भाजपा के संकल्प पत्र में समान नागरिक संहिता लागू करने की बात कही गई है। उत्तराखंड में सख्त नकल विरोधी कानून, लैंड जिहाद पर कार्रवाई, दंगारोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून के साथ महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने का काम किया है।
कांग्रेस सनातन संस्कृति का अपमान करती हैं। बाला साहेब ठाकरे का राम मंदिर निर्माण कार्य में बड़ा योगदान रहा। लेकिन आज उनके बेटे ने राम मंदिर के विरोधियों के साथ गठबंधन कर लिया है। कांग्रेस बौखलाकर अब विरासत टैक्स लगाने की बात करती है।

]]>
Breaking:ऋषिकेश नगर निगम संविदा कर्मी ने लगाई गंगा मे छलांग,तलाश जारी https://www.thethpahadi.in/breaking-rishikesh-municipal-corporation-contract-worker-jumped-into-ganga-search-continues/ Mon, 13 May 2024 09:53:14 +0000 https://www.thethpahadi.in/?p=27542 ऋषिकेश। नगर निगम कर्मचारी ने संदिग्ध परिस्थिति मे गंगा मे छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम गंगा मे सर्च अभियान मे जुटी है। पुलिस के मुताबिक राम उर्फ़ नकुल निवासी बाल्मीकि बस्ती ऋषिकेश बीते काफी समय से नगर निगम ऋषिकेश मे संविदा पद पर कार्यरत था। सोमवार दोपहर उसने बहत्तर […]]]>

ऋषिकेश। नगर निगम कर्मचारी ने संदिग्ध परिस्थिति मे गंगा मे छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम गंगा मे सर्च अभियान मे जुटी है।

पुलिस के मुताबिक राम उर्फ़ नकुल निवासी बाल्मीकि बस्ती ऋषिकेश बीते काफी समय से नगर निगम ऋषिकेश मे संविदा पद पर कार्यरत था। सोमवार दोपहर उसने बहत्तर सीढी के पास अचानक से गंगा मे छलांग लगा दी। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि राम कुछ देर गंगा किनारे टहल रहा था और कुछ परेशान लग रहा था, जिसके बाद पलक झपकते ही उसने गंगा मे छलांग लगा दी। घटनाक्रम के बाद से मौके पर परिजनों और स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई है। उधर एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम राम की तलाश मे गंगा मे सर्च अभियान मे जुट गई है।

कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि राम के परिजनों से जानकारी जुटाई जा रही है। गंगा मे छलांग लगाने के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।

]]>
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में रही अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज़ दिवस की धूम, ऐसे किया गया सेलिब्रेट https://www.thethpahadi.in/international-nurses-day-was-celebrated-like-this-in-shri-mahant-indiresh-hospital/ Mon, 13 May 2024 07:40:37 +0000 https://www.thethpahadi.in/?p=27538 देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस 12 मई धूमधाम के साथ मनाया गया। नर्सिंग स्टाफ ने एक दूसरे को इस विशेष दिवस की बधाईयां एवम् शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में 20 से अधिक वर्षों से लगातार सेवाएं दे रहीं नसिंग स्टाफ […]]]>

देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस 12 मई धूमधाम के साथ मनाया गया। नर्सिंग स्टाफ ने एक दूसरे को इस विशेष दिवस की बधाईयां एवम् शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में 20 से अधिक वर्षों से लगातार सेवाएं दे रहीं नसिंग स्टाफ सिस्टर गुरप्रीत कौर, सिस्टर पूर्णिमा, सिस्टर शारदा, सिस्टर प्रेमलता, सिस्टर सोनम को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 500 से अधिक नर्सिंग स्टाफ ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सभी नसिंग स्टाफ को अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज़ दिवस की बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
रविवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज़ दिवस 12 मई का शुभारंभ श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अजय पंडिता, डाॅ गौरव रतूड़ी, नर्सिंग अधीक्षक अनीष नेे संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। काबिलेगौर है कि 12 मई को हर साल इंटरनेशनल नर्सेज दिवस के रूप में मनाया जाता है। 12 मई को विश्व प्रसिद्ध नर्स एवम् नर्सिंग की प्रणेता फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज़ दिवस विश्व भर में कार्यरत समस्त नर्सिंग परिवार के प्रति सम्मान, उनके योगदान एवम् समर्पण को सम्मानित करने का भी दिवस है।
रविवार को सिस्टर एंंिजल व सिस्टर आराधना के स्वागत उद्बोधन से कार्यक्रम का आगाज हुआ। सिस्टर अक्षिता ने कृष्ण वन्दना के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी। एजनस एण्ड ग्रुप के मैशअप ग्रुप डांस को दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला। एलन के सोलन डांस ने भरपूर तालियां बटोरीं। सिस्टर तेंजिंग के सोलो डांस एवम् साक्षी के क्लासिकल डांस ने दर्शकों को स्तब्ध कर दिया। निकिता एण्ड ग्रुप ने पंजाबी एवम् बालीवुड धुनों पर जोरदार प्रस्तुति दी। तिब्बतन पारंपरिक डांस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा.
पल्लवी, मिनी, अंकित एण्ड ग्रुप एवम् प्रिंयका के सोलो डांस को भी दर्शकांे ने खूब पसंद किया। नर्सिंग स्टाफ ने फैशन शो के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत एवम् वेशभूषा को रैंप पर आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले 8 नर्सिंग स्टाफ को कार्यक्रम में विशेष रूप से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इन नर्सिंग स्टाफ ने विगत एक वर्ष में नर्सिंग केयर में विशेष योगदान एवम् उल्लेखनीय सेवा कार्य किए हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में डिप्टी नर्सिंग अधीक्षक विशाल राज एवम् डिप्टी नर्सिंग अधीक्षक गुरप्रीत
काैर, अंजु बाला, ए.एन.एस. सिस्टर अर्चना राय, डी.एन.एस., सिस्टर शैली पाॅल, सिस्टर सिजा, ए.एन.एस. ब्रदर एल्डो, ए.एन.एस. जोयना सोनी का विशेष सहयोग रहा।

]]>
गजब:पौड़ी की लुटेरी दुल्हन,लूट कर ले गई सब कुछ, https://www.thethpahadi.in/gajapauris-robber-bride-looted-everything/ Mon, 13 May 2024 07:18:33 +0000 https://www.thethpahadi.in/?p=27535 देहरादून। सहारनपुर में लुटेरी दुल्हन ससुराल पक्ष को लूट कर चल दी। नई दुल्हन ने अपने पति और सास ससुर को नशीला पदार्थ पिलाकर घर से नकदी, जेवरात लेकर फरार हो गई। दुल्हन पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली थी। सहारनपुर निवासी युवक की काफी समय से शादी नहीं हो पा रही थी। इसी दौरान उसकी […]]]>

देहरादून। सहारनपुर में लुटेरी दुल्हन ससुराल पक्ष को लूट कर चल दी। नई दुल्हन ने अपने पति और सास ससुर को नशीला पदार्थ पिलाकर घर से नकदी, जेवरात लेकर फरार हो गई। दुल्हन पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली थी।

सहारनपुर निवासी युवक की काफी समय से शादी नहीं हो पा रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात पौड़ी निवासी एक परिवार से हुई।

जिससे परिवार वालों ने अपने बेटे की शादी करवा दी, शादी के अगले दिन दुल्हन ने परिवार वालों को पेयजल पीने को दिया लेकिन सुहागरात के अगले दिन जब परिवार वालों को होश आया तो उन्होंने घर में नगदी समेत दुल्हन गायब देखी, जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी। नई नवेली दुल्हन ने ससुराल पक्ष को नशीला पदार्थ पिलाकर इस वारदात को अंजाम दिया।

]]>