उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग- ततैया के काटने से पिता पुत्र की मौत 

टिहरी। ग्राम सभा तुनेटा मैं ततैया के काटने से पिता पुत्र की मौत हो गई जिससे पूरे गांव में शोक की लहर है। विगत दिवस सुंदरलाल ग्राम तुनेटा निवासी अपने पुत्र अभिषेक के साथ गाय चराने जंगल की ओर जा रहे थे कि अचानक ततैया द्वारा पिता पुत्र पर हमला कर दिया गया है।सुंदरलाल अपने पुत्र को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गए  लेकिन उसके बावजूद भी दोनों पर ततैया द्वारा हमला जारी रहा जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसकी सूचना ग्रामीणों को मिली जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा पिता पुत्र को उप जिला चिकित्सालय मसूरी लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा दोनों का उपचार किया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण दोनों की मौत हो गई पुलिस द्वारा शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल की संवेदनशील पहल से विधवा शोभा का घर बचा, बैंक ने लौटाए कागज़

इस मौके पर ग्राम प्रधान गोविंद सिंह ने  बताया कि  सुंदरलाल 47 वर्ष और उनके पुत्र अभिषेक उम्र 8 वर्ष जंगल गए चलाने गए थे । ततैया द्वारा हमला करने पर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे । सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने उदय उप जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर दोनों की मौत हो गई । उन्होंने कहा कि उनके परिवार में सुंदरलाल ही घर का भरण पोषण करते थे उन्होंने मांग की कि वन विभाग द्वारा इन्हें उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  धामी के निर्देश पर चौखुटिया CHC बनेगा 50-बिस्तरों वाला SDH, स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार

क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम ने कहा कि उनके गांव के लिए बहुत बड़ी क्षति है और सरकार उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा उपलब्ध करवाये। इस मौके पर उप जिला चिकित्सालय के डॉक्टर के एस चौहान ने बताया कि ततैया द्वारा दोनों को बहुत ही बुरी तरीके से काटा गया था डॉक्टरों द्वारा प्रयास करने के बाद भी उन्हें नहीं बताया जा स

यह भी पढ़ें 👉  बंशीधर तिवारी ने कहा-आढ़त बाजार का पुनर्विकास व्यापारियों और नागरिकों दोनों के लिए नई राह खोलेगा
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top