उत्तराखंड

सोशल मीडिया पर फैली स्कूल बंद होने की फर्जी सूचना, डीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

बारिश क चलते उत्तराखंड के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी की गई है, लेकिन इस बात का फायदा अराजक तत्व भी उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर पिथौरागढ़ और देहरादून जिला प्रशासन के नाम से 12 जुलाई 2023 का स्कूलों में छुट्टी का आदेश प्रसारित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले—हर वर्ग के उत्थान को समर्पित है हमारी सरकार

इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन ने बताया कि ये सूचना फर्जी है। दोनों जिलों में स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र आज खुले हैं। जिला प्रशासन की ओर से 12 जुलाई 2023 के कोई छुट्टी का आदेश नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी देहरादून सोनिका कहा कि फर्जी आदेश प्रसारित करने वाले ऐसे शरारती तत्वों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके साथ ही पिथौरागढ़ जिले में भी पुलिस ने 12 जुलाई को छुट्टी का फर्जी आदेश वायरल करने की जानकारी दी है और बताया कि फर्जी पत्र बनाने वालों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top