उत्तराखंड

देहरादून में फर्जी सेना का अफसर गिरफ्तार, सेना में भर्ती के नाम पर ऐंठता थे रुपए…

देहरादूनः

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आईएमए पीओपी के दौरान बाहर से सेना की वर्दी पहने हिरासत में लिए गए संदिग्ध ने हैरतअंगेज खुलासा किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसका नाम जयनाथ शर्मा है। जो जिला महाराजगंज, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी श्रीनगर यूनिट की गोरखा रेजीमेंट में तैनात था, जिसे 2016 में नौकरी पर वापस न आने पर आर्मी से भगोड़ा घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  "तिवारी बोले — अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति जारी"

बताया जा रहा है कि उसने अपने घर और अपने आसपास रहने वालों को बताया कि वो आईएमए में ऑफिसर्स की ट्रेनिंग कर रहा है और इसके द्वारा कई लोगों से अपने आप को सेना का अफसर बताकर सेना में भर्ती के नाम के रुपए भी ऐंठे हैं। आरोपी ने वर्तमान में उसने देहरादून में किराए का कमरा लिया हुआ था। उसके पास से पैरा लेफ्टिनेंट आफिसर की सेना की वर्दी (लुधियाना से सिलवाई हुई) पहचान पत्र, दो पहिया वाहन, फर्जी अधिकारी की मोहरे आदि बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का बड़ा कदम: गांव में ही रोजगार, पलायन पर लगेगी ब्रेक

वहीं, भगोड़ा कुछ वर्षों में आर्मी यूनिट में अपने फर्जी कार्ड के द्वारा घूम चुका है, जिसमें वाराणसी यूनिट की पुष्टि अभी तक हो पाई है। अभी तक की संयुक्त इंटेरोगेशन में कोई राष्ट्र विरोधी बात प्रकाश में नहीं आई है, जो जानकारी मिली उस पर टीम आगे कार्रवाई और सत्यापन करेगी। आरोपी के खिलाफ थाने में विधिक कार्रवाई के लिए मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बिजली 16.23% महंगी! उत्तराखंड में घरेलू उपभोक्ताओं पर बढ़ेगा बोझ

 

देहरादून में फर्जी सेना का अफसर गिरफ्तार, सेना में भर्ती के नाम पर ऐंठता थे रुपए…

SGRRU Classified Ad
72 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top