बिजली 16.23% महंगी! उत्तराखंड में घरेलू उपभोक्ताओं पर बढ़ेगा बोझ
देहरादून। प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ बढ़ सकता है। बिजली दरों में 16.23% वृद्धि के प्रस्ताव को ऊर्जा निगम बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। गुरुवार को मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। अब यह प्रस्ताव अंतिम निर्णय के लिए उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (UERC) को भेजा जाएगा।
निगम के अनुसार मौजूदा दरों से ₹10078.47 करोड़ का राजस्व प्राप्त हो रहा है, जबकि आवश्यकता ₹11422.37 करोड़ की है। राजस्व अंतर को पूरा करने और बढ़ती बिजली मांग के मद्देनजर दरें बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
—
घरेलू उपभोक्ताओं के बिल पर कितना असर?
यदि नियामक आयोग प्रस्ताव स्वीकार कर लेता है, तो यूनिट के अनुसार बिल बढ़ोतरी इस प्रकार रहेगी—
100 यूनिट तक: 56 पैसे प्रति यूनिट वृद्धि ⇒ बिल लगभग ₹56 बढ़ेगा
200 यूनिट तक: 84 पैसे प्रति यूनिट वृद्धि ⇒ बिल लगभग
