उत्तराखंड

चुनाव24:आचार संहिता के चलते कर्मचारियों के प्रमोशन लटके

देहरादून। कई विभागों में पदोन्नति के पद बड़ी संख्या में खाली हैं। चुनाव आचार संहिता से कर्मचारियों के प्रमोशन लटक गए हैं। प्रमोशन का लाभ देने को सरकार की ओर से पदोन्नति में जरूरी समय की अहर्ता में शिथिलता दी गई थी, यह राहत मिलते ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई और प्रमोशन लटक गए।

यह भी पढ़ें 👉  “दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय” — सीएम धामी

ऊर्जा निगम, जल संस्थान, जल निगम सहित अन्य विभागों में बड़ी संख्या में प्रमोशन के पद खाली पड़े हैं। प्रमोशन का लाभ मिलने ही वाला था कि आचार संहिता लागू हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  आस्था का वैश्विक सम्मान: गंगा आरती बनी दुनिया की सबसे भव्य और निरंतर आरती
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top