Entertainment

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज पर ED की बड़ी कार्रवाई, 7.27 करोड़ की संपत्ति कुर्क, जानें मामला…

मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ रंगदारी मामले में जैकलीन फर्नांडीज की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। कुर्क की गई संपत्ति में जैकलीन फर्नांडीज के तहत 7.12 करोड़ रुपये की सावधि जमा शामिल है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ईडी ने ये कार्रवाई 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े होने पर की है। सुकेश पर आरोप है कि उसने 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की और इसमें से कुछ पैसे जैकलीन पर खर्च किए। ईडी ने अनुमान लगाया है कि सुकेश ने जबरन वसूली के पैसे का इस्तेमाल करके जैकलीन को 5.71 करोड़ रुपये का उपहार दिया था। उन्होंने जैकलीन के करीबी परिवार के सदस्यों को करीब 173,000 अमेरिकी डॉलर और करीब 27,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का फंड भी दिया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जैकलीन फर्नांडीज की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क कर दिया है।
गौरतलब है कि सुकेश अभी तिहाड़ जैल में बंद है। उसने पुलिस को पूछताछ में जैकलीन समेत कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम बताए थे। इसमें नोरा फतेही का नाम भी शामिल था। नोरा से भी इस मामले में ईडी पूछताछ कर चुकी है। सुकेश चंद्रशेखर और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की निजी तस्वीरें वायरल होने के बाद से ही दोनों का रिश्ता चर्चा का विषय बना। हालांकि जैकलीन के साथ अपनी निजी तस्वीरें पब्लिक होने के बाद सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से एक पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर की थी।
सुकेश ने लिखा था कि ये काफी दुखद और परेशान करने वाला है। किस तरह से निजी तस्वीरें फैलाई गई हैं। ये किसी की पर्सनल स्पेस और निजता का उल्लंघन है। सुकेश ने तस्वीरों को गलत तरीके से पेश न करे की भी अपील की थी और कहा था कि जैकलीन का मनी लॉन्ड्रिंग केस से कोई लेना देना नहीं है। मैंने प्यार में जैकलीन और उसके परिवार के लिए सब किया था।
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
78 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top