उत्तराखंड

कुमाऊं में भारी बारिश से हाहाकार, बाढ़ जैसे हालात, बही पर्यटकों की कार

उत्तराखंड के कुमाऊं में शुक्रवार को हुई आफत की बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं। नैनीताल में चोरगलिया का शेर नाला बारिश के बाद ऊफान पर आ गया। जिसमें नाला पार कर रहे लखीमपुर खीरी के पर्यटकों की कार पानी के तेज बहाव में बह गई। गनीमत रही कि जैसे ही तीनों कार सवार बाहर निकले तब कार बही। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। जिसके बाद पुलिस ने यहां वाहनों की आवाजाही रोक दी है।

बोल्डर और मलबा गिरने से सड़के बंद

उधर, बारिश के कारण, चंपावत, रुद्रपुर और हल्द्वानी समेत अन्य जगहों पर बस्तियों में पानी भर गया। रुद्रपुर में कल्याणी नदी में पानी बढ़ गया। जिससे नदी से सटे स्थानों में जलभराव होने से बाढ़ जैसे हालात हो गए। वहीं पिथौरागढ़ जिले के टनकपुर-तवाघाट एनएच के पास धारचूला नयाबस्ती में भूस्खलन हुआ। पहाड़ी से बोल्डर और मलबा गिरने से सड़क बंद हो गई है। जिस कारण दोनों और दर्जनों वाहन और ग्रामीण फंसे हैं।

भारी बारिश के अलर्ट के बीच स्कूल बंद 

मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए कुमाऊं के अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल जिलों में शुक्रवार को पहली से 12वीं तक के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखा गया है।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top