उत्तराखंड

ऋषिकेश में ₹175.80 करोड़ की सीवर परियोजना का भूमि पूजन, डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने किया शुभारंभ

ऋषिकेश, 12 अक्टूबर 2025। उत्तराखंड सरकार की पहल और जर्मन बैंक KFW की वित्तीय सहायता से संचालित ₹462 करोड़ की सीवर नेटवर्क परियोजना के अंतर्गत आज श्यामपुर स्थित उत्सव वेडिंग प्वाइंट में भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि एवं ऋषिकेश विधायक डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर पैकेज 7 के ₹175.80 करोड़ लागत वाले कार्यों की शुरुआत की। इस पैकेज के तहत श्यामपुर, मालवीय नगर, खदरी रोड, स्वामी विवेकानंद मार्ग, दिल्ली फार्म, बलजीत फार्म, लक्कड़घाट, गुलजार फार्म, भार्गवश्रम, बैटरी फार्म, विनोद विहार कॉलोनी और ललित विहार कॉलोनी सहित कई क्षेत्रों में सीवर नेटवर्क बिछाया जाएगा।

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि यह परियोजना ऋषिकेश को “स्वच्छ और हरित नगर” के रूप में विकसित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। परियोजना फरवरी 2027 तक पूरी होने का लक्ष्य रखा गया है और कार्य की गुणवत्ता पर निरंतर निगरानी रखी जाएगी।

भूमि पूजन कार्यक्रम में श्यामपुर प्रधान विजय लक्ष्मी पंवार, मंडल अध्यक्ष चंद्र मोहन पोखरियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनी डोभाल, परियोजना निदेशक एस के वर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप धस्माना ने किया।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top