उत्तराखंड

उत्तराखंड में डोली धरती! 4.3 तीव्रता का भूकंप का झटका 

उत्तराखंड में एक बार फिर देर रात को भुकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पिथौरागढ़ जिले और आसपास के इलाके में 4.3 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। हालांकि अभी इससे किसी नुकसान की सूचना नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की वेबसाइट के मुताबिक, भूकंप आधी रात के बाद आज 25 जनवरी को एक बजकर नौ मिनट पर आया।

इसका असर ऋषिकेश, उत्तरकाशी, हरिद्वार और देहरादून में भी महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र जमीन की सतह के करीब 10 किलोमीटर नीचे रहा। इसके झटकों से लोग दहशत में आ गए। इसी माह उत्तराखंड में भूकंप के करीब चार  झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि इनकी रिक्टर स्केल में इनकी तीव्रता तीन से कम रही। अबकी बार तेज झटकों से लोग दहशत में हैं।

भूकंप की दृष्टि से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील है। राज्य के अति संवेदनशील जोन पांच की बात करें इसमें रुद्रप्रयाग (अधिकांश भाग), बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिले आते हैं। ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी व अल्मोड़ा जोन चार में हैं और देहरादून व टिहरी दोनों जोन में आते हैं।

 

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top