उत्तराखंड

क्या आप पानी खड़े होकर पीते हैं, यदि हां तो सावधान हो जाइए औऱ ये खबर पढ़िए…

डेस्क। हवा की तरह पानी भी हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है। लेकिन पानी अगर सही तरीके से पिया जाए तो ही इसके फायदे मिल सकते हैं। पानी को गलत तरीके से पीने से आपको कई समस्याएं भी हो सकती है।

हमारे शरीर में 70 75% पानी है जिससे इसे शरीर के लिए सुपरफूड के रूप में जाना जाता है। लेकिन पानी जितना हमारे शरीर के लिए जरूरी है उतना ही इसके सही तरीके से पीना जरूरी माना जाता है। जानकारों का कहना है कि हमें पानी को धीरे-धीरे बैठकर पीना चाहिए। इससे हमारे शरीर को फायदा होता है और पानी का पूरा पोषक तत्व शरीर को मिल पाता है। अकसर ऐसा देखा गया है कि लोग पानी को खड़े-खड़े ही पीते हैं जिससे उन्हें कई समस्याओं से जूझना पड़ता है।
पानी शरीर के लिए बहुत ही जरूरी और फायदेमंद चीज है लेकिन उसे सही से पीने पर ही इसका पूरा फायदा हमें मिल पाता है। तो ऐसे में आइए जानते है कि पानी को सही से नहीं पीने पर हमें कौन-कौन सी दिक्कतें हो सकती है और इससे शरीर को क्या नुकसान होगा।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले—हर वर्ग के उत्थान को समर्पित है हमारी सरकार

-खड़े होकर पानी पीने से समस्या

जानकारों का कहना है कि खड़े होकर पानी पीने से आपको किडनी की समस्या हो सकती है। दरअसल, जब हम खड़े होकर पानी पीते हैं तो वह पानी सीधा पेट में जाता है जिससे पेट पर प्रेशर बनता है। यह प्रेशर शरीर में मौजूद सभी अशुद्धियां को ब्लैडर में जमा कर देती है जो बाद में किडनी को दिक्कत पहुँचाती है। यही कारण है कि हमें खड़े होकर पानी नहीं पीने की सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  सीख:SGRRU में 5वें राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का भव्य आयोजन, छात्रों ने सुरक्षित दवा उपयोग पर दी सीख

2. फेफड़े की समस्या (Lung Problem)

ऐसा करने से हमारे शरीर के फेफड़ों पर भी असर पड़ता है। जब कभी भी कोई आदमी खड़े होकर तेजी से पानी पीता है तो ऐसे में उसकी शरीर के अंदर मौजूद फूड पाइप और विंड पाइप पर बुरा असर पड़ता है और इससे वहां पर ऑक्सीजन की सप्लाई भी रुक जाती है। इसलिए खड़े होकर पानी नहीं पीना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  DM देहरादून सविन बंसल का सख्त फरमान – बजट का इंतजार नहीं, तुरंत बनेगी आपदा राहत व्यवस्था

3. जोड़ो में दर्द की समस्या

आपके खड़े होकर पानी पीने से आपका फ्लूइड बैलेंस बिगड़ता है, जिसकी वजह से जोड़ो के दर्द नामक समस्या पैदा होती है।

SGRRU Classified Ad
4 Comments

4 Comments

  1. Windshield replacement Myrtle Beach

    August 3, 2025 at 1:02 AM

    I’m in awe of the way you handle topics with both grace and authority.

  2. Windshield chip repair Myrtle Beach

    August 3, 2025 at 5:13 AM

    The depth of The understanding is as mesmerizing as the ocean. I’m ready to dive in.

  3. Windshield installation Myrtle Beach

    August 3, 2025 at 7:45 PM

    The article was a delightful read. It’s clear you’re passionate about what you do, and it shows.

  4. Car glass repair Myrtle Beach SC

    August 3, 2025 at 9:30 PM

    The prose is as smooth as silk, making hard to understand topics feel like a gentle caress to my mind.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top