धान के खेत में उतरे डीएम सविन, दरांती चलाकर जीता किसानों का दिल
देहरादून। शुक्रवार की सुबह का नज़ारा कुछ अलग था—न कोई औपचारिक बैठक, न फाइलों का ढेर। जिलाधिकारी सविन बंसल आज खेतों की मिट्टी में थे, हाथ में दरांती, और साथ थे गांव के किसान। तहसील देहरादून के ग्राम आर्केडिया ग्रांट में डीएम खुद धान की फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण करने पहुंचे तो किसानों के चेहरे खिल उठे।
डीएम सविन बंसल ने खेत में उतरकर न केवल निरीक्षण किया बल्कि कृषकों संग खुद फसल की कटाई भी की। दरांती चलाते डीएम का यह रूप देख किसानों ने कहा – “साहब, अब तो आप हमारे जैसे हो गए!”
43.30 वर्ग मीटर के खेत में प्रयोग के दौरान 17 किलो 500 ग्राम धान की उपज प्राप्त हुई। यह प्रयोग राजस्व उप निरीक्षक द्वारा GCES और CCE एग्री ऐप के माध्यम से किया गया। खेत से ही उत्पादन के आंकड़े सीधे भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड किए गए, जिनका उपयोग प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किया जाएगा।
डीएम ने मौके पर किसानों से बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं और कहा –
> “किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, और जब तक हम उनके खेतों में जाकर उनकी मेहनत महसूस नहीं करेंगे, तब तक असली समझ अधूरी है।”
फसल की सुनहरी बालियों के बीच मिट्टी में सने जिलाधिकारी का यह रूप हर किसी को भा गया। प्रशासनिक अधिकारी से लेकर गांव के बुजुर्ग किसान तक, सभी ने कहा—
“ऐसा डीएम पहले कभी नहीं देखा!”

