उत्तराखंड

डीएम सविन बंसल का सख्त रुख: जौलीग्रांट एयरफील्ड सुरक्षा पर लिए बड़े निर्णय

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को ऋषिपर्णा सभागार में जौलीग्रांट एयरपोर्ट की एयरफील्ड पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में एयरपोर्ट सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कई कड़े निर्देश जारी किए। बैठक में एयरपोर्ट की 10 किमी परिधि में पर्यावरण प्रबंधन, बर्ड हिट की रोकथाम और कचरा निस्तारण को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

डीएम ने डोईवाला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि केशवपुरी स्थित डंपिंग यार्ड में कूड़ा निस्तारण की गति बढ़ाई जाए, टेंडर प्रक्रिया में विलंब न हो, और ट्रामेल मशीन व पोकलैंड तत्काल खरीदी जाए। साथ ही डंपिंग यार्ड को टिन शेड से कवर करने, मशीनरी और मैनपावर बढ़ाकर कचरे के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  दिलाराम चौक पर ‘तोड़फोड़’ की कानाफूसी पर तिवारी का करारा जवाब—‘काम विकास का है, विवाद का नहीं

डीएम बंसल ने कहा कि एयरपोर्ट क्षेत्र में कचरे का जमाव बर्ड हिट की घटनाओं को बढ़ाता है, इसलिए हवाई पट्टी के आसपास मौजूद कचरे का नियमित निस्तारण अनिवार्य है। उन्होंने आसपास के होटल, रेस्टोरेंट और दुकानों की भी जांच करने तथा नियमित कचरा निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में नशे पर डीएम की सर्जिकल स्ट्राइक: राज्य का पहला 30-बैडेड रिहैब सेंटर शुरू,मेडिकल स्टोर से कॉलेज तक कड़ी निगरानी

एयरपोर्ट की सुरक्षा व पर्यावरणीय जोखिम को देखते हुए जिलाधिकारी ने डंपिंग साइट के विस्थापन की आवश्यकता पर जोर देते हुए एसडीएम डोईवाला को निर्देश दिया कि सात दिन के भीतर नई सरकारी भूमि चिन्हित करें और वर्तमान भूमि की श्रेणी की जानकारी प्रस्तुत करें।

हवाई अड्डा परिसर के भीतर और बाहर नालियों की क्षमता में विसंगतियों और सफाई की समस्या पर भी डीएम ने सिंचाई विभाग को तुरंत कार्यवाही शुरू करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  सिद्धा अक्षरा ने ऋषिकेश में रचा कमाल, 8 देशों के योग प्रेमियों को दिया ‘ग्लोबल यूनिटी’ का संदेश

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बैठक में बताया कि आसपास कचरा फेंकना, मांस दुकानों का संचालन, ऊंचे पेड़ या इमारतें पक्षी गतिविधियों को बढ़ाते हैं, जिससे बर्ड स्ट्राइक की संभावना अधिक हो जाती है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, एसडीएम अपर्णा ढौडियाल, विमानपत्तन निदेशक बी.सी.एच. नेगी, उप महाप्रबंधक अमित जिंदल, अनिल कुमार मस्ताना, प्रबंधक शुभम वत्स, अधिशासी अधिकारी एल.एल. शाह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top