डीएम सविन बंसल की योजना बनी कारगर, राज्य स्थापना दिवस पर नहीं लगा जाम
देहरादून। राज्य स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे आगंतुकों की सुविधा हेतु जिला प्रशासन ने एफआरआई परिसर में सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की। इस अवसर पर मसूरी से मंगाए गए 14 गोल्फकार्ट तथा दून स्मार्ट सिटी की 15 शटल बसें दिनभर आगंतुकों की सेवा में तत्पर रहीं।
एफआरआई परिसर में प्रवेश से लेकर पार्किंग स्थल तक जिला प्रशासन की यह व्यवस्था बेहद कारगर साबित हुई। आगंतुकों को न तो लंबा पैदल चलना पड़ा और न ही ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बनी।
जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में बनाई गई इस योजना से कार्यक्रम स्थल पर आने-जाने में जनसाधारण को सहजता और सुविधा मिली।
गौरतलब है कि गोल्फकार्ट वाहन वे ही हैं जिन्हें डीएम सविन बंसल ने मसूरी में प्रशासक रहते हुए खरीदा था। कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद सभी वाहन वापस मसूरी भेज दिए गए। प्रशासन की यह व्यवस्था राज्य स्थापना दिवस समारोह की सुगमता और अनुशासन का उदाहरण बन गई।
