उत्तराखंड

डीएम सविन बंसल ने भंडारीबाग आरओबी परियोजना का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्यदायी संस्था को फटकार

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने भंडारीबाग रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया और कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताई। डीएम ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्माण में तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि भंडारीबाग आरओबी परियोजना माननीय मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल है और इसमें किसी भी प्रकार की लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ओवरब्रिज का निर्माण नियत समय में पूरा होना चाहिए। इसके लिए सदर एसडीएम और एक्सियन लोनिवि को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है। ये अधिकारी रेलवे अधिकारियों के साथ गार्डर ब्रिज प्लेसमेंट और निर्माण कार्य की क्लोज मॉनिटरिंग करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  गणेश जोशी ने शहीद हवलदार बहादुर सिंह बोहरा को दी 18वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

डीएम ने बताया कि वे स्वयं भी निर्माण कार्यों की प्रगति की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के बीच-बीच में वर्षों से अधूरे पड़े प्रोजेक्ट से जनमानस को असुविधा हो रही है और ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश की बेटियों का दम, नेशनल किक बॉक्सिंग में तीन पदक पर कब्ज़ा

भंडारीबाग रेलवे ओवरब्रिज परियोजना का उद्देश्य सहारनपुर रोड पर वाहनों के दबाव को कम करना और भंडारीबाग को रेसकोर्स चौक से जोड़कर प्रिंस चौक और हरिद्वार रोड के बीच आवागमन को आसान बनाना है। डीएम के कड़े निर्देशों और स्थलीय निरीक्षण के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि परियोजना में जल्द ही गति आएगी और नियत समय पर इसे पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्र सरकार की ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ योजना को रवि शेखर ने मोहना गाँव से दी गति
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top