ऋषिकेश: गंगा में गंदे नाले का डीएम ने किया निरीक्षण, टैपिंग की कार्रवाई जल्द
ऋषिकेश। डीएम देहरादून सविन बंसल आज ऋषिकेश पहुंचे और चंद्रेश्वर नगर स्थित एसटीपी प्लांट के बगल से गंगा में जा रहे गंदे नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने नाले के खुले हिस्से का भी जायजा लिया और नाले को टैप करने के संबंध में अधिकारियों से गहन विचार-विमर्श किया।
डीएम ने कहा कि गंगा में गिर रहे इस नाले से जल प्रदूषण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नाले को टैप करने के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जल्द से जल्द शासन को प्रस्तुत करें।
जानकारी के अनुसार, यह नाला पिछले कई सालों से गंगा में गंदा जल गिराकर जल को प्रदूषित कर रहा है। समाज सेवी लंबे समय से इस नाले को टैप करने की मांग कर रहे हैं। चंद्रेश्वर नगर निवासी राघव झा पिछले लगभग एक साल से अधिकारियों और मंत्रियों से इस संबंध में लगातार संपर्क कर रहे हैं।
डीएम सविन बंसल ने कहा कि मामला पहले से संज्ञान में है और प्रदूषित गंगा को बचाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। अधिकारियों से सभी नालों के टैपिंग की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है, जिसके बाद गंगा में गिरने वाले सभी नालों को टैप करने की कार्रवाई की जाएगी।



