जिला प्रशासन देहरादून की पहल: ‘सखी कैब’ से जनमानस को निःशुल्क शटल सुविधा


देहरादून/ मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन ने शहर में ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्या कम करने के लिए ‘आटोमेटेड पार्किंग’ प्रोजेक्ट को और सशक्त बनाया। इसके तहत आज परेडग्राउंड से 2 नए ईवी वाहन ‘फ्री सखी कैब’ के रूप में जनता को समर्पित किए गए।
विधायक खजानदास, महापौर सौरभ थपलियाल, जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया। ये वाहन पार्किंग में खड़े वाहन मालिकों को नजदीकी व्यस्ततम क्षेत्रों तक निःशुल्क ड्राप और पिकअप की सुविधा देंगे। जल्द ही 6 और वाहन भी इस सेवा में शामिल होंगे।
यह पहल महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित है। वर्तमान में कृष्णा स्वयं सहायता समूह पार्किंग का संचालन कर रहा है, जिससे प्रतिदिन ₹29,120 की आय हो रही है। फ्री सखी कैब सेवा से यह आय और बढ़ने की संभावना है।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि आटोमेटेड पार्किंग पारंपरिक पार्किंग से 3 गुना सस्ती और कम समय में तैयार होती है। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि पार्किंग सुविधाओं का उपयोग करें और अनधिकृत सड़क पार्किंग से बचें। प्रशासन ने अवैध पार्किंग रोकने के लिए डेडिकेटेड क्रेन और अभियान भी चलाए हैं।
शहर में अब परेडग्राउंड, तिब्बती मार्केट और कोरोनेशन हॉस्पिटल के पास 3 नई ऑटोमेटेड पार्किंग सुविधा उपलब्ध हैं, जिनमें कुल 261 वाहन क्षमता है। इस पहल से न सिर्फ ट्रैफिक प्रबंधन बेहतर होगा, बल्कि महिलाओं को आजीविका और शहरवासियों को सुरक्षित, विश्वसनीय पार्किंग उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, ग्राम्य विकास अभिकरण के प्रतिनिधि और कृष्णा महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्याएं मौजूद रहीं।








